Mahindra अगले 3 साल में अपने Electric Vehicle बिज़नेस को बढ़ाने के लिए करेगा 3000 करोड़ का निवेश

Mahindra & Mahindra अगले तीन वर्षों में अपने electric vehicles के कारोबार पर 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। महिंद्रा ग्रुप के प्रबंध निदेशक और सीईओ अनीश शाह ने PTI से कहा, "EV के लिए हम 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहे हैं।"

Update: 2021-04-11 13:34 GMT

Mahindra & Mahindra अगले तीन वर्षों में अपने electric vehicles के कारोबार पर 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। महिंद्रा ग्रुप के प्रबंध निदेशक और सीईओ अनीश शाह ने PTI से कहा, "EV के लिए हम 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहे हैं।"

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने पहले कहा था कि वह अगले पांच वर्षों में ऑटो और कृषि क्षेत्रों में 9,000 करोड़ रुपये का निवेश करने वाली है।

यह भी पढ़े: Covid Vaccination: 11 अप्रैल से दफ्तरों में लगेगी वैक्सीन, केंद्र ने states/UT को तैयार रहने को कहा

कंपनी, जिसने 2025 तक 5 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों को भारतीय सड़कों पर लाने का लक्ष्य रखा है, ने पहले ही भारत में EV बिज़नेस पर 1,700 करोड़ रुपये का निवेश किया है और इसके साथ नए अनुसंधान और विकास (R&D) केंद्र पर 500 करोड़ रुपये निवेश किया है।

महिंद्रा ने पहले ही बेंगलुरु में अपने इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी प्लांट को खोल दिया है, जो बैटरी पैक, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स और मोटर्स का उत्पादन करता है, उसने Electric Vehicle के उत्पादन करने के लिए अपने चाकन प्लांट में एक नई विनिर्माण यूनिट में भी निवेश किया है।

यह भी पढ़े: भारत को जल्द मिल सकती है Single-dose COVID19 Vaccine, Johnson & Johnson और भारतीय सरकार के बीच चल रह...

कोरोना महामारी के चलते भारत में पैसेंजर व्हीकल बनाने वाली कंपनी मारुती सुजुकी की बिक्री में गिरावट आई है। वही भारतीय कार निर्माता टाटा और महिंद्रा का भारतीय मार्किट शेयर मार्च 2021 में मार्च 2020 की तुलना में बढ़ा है। 

वही 2019 में महिंद्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाली पैसेंजर व्हीकल महिंद्रा BOLERO थी। 

Best Sellers in Electronics

Similar News