Lemon Price: आम आदमी को बड़ा झटका, नींबू हुआ 300 पार

नींबू की कीमत (Lemon Price) में आग लग गई है.

Update: 2022-04-09 05:42 GMT

नई दिल्ली: पेट्रोल, डीजल के बाद अब सब्जियों के रेट में भी तेजी आई है. जानकारी के मुताबिक नींबू की कीमत (Lemon Price) 300 रुपए प्रति किलो होने पर आम आदमी के जेब में भारी दबाव पड़ रहा है. बता दे की थोक मंडी में नींबू की कीमत 200 से 250 रुपये प्रति किलो है. मार्च तक 70 से 80 रुपए किलो मिलने वाला नींबू अब 300 रूपए किलो मिल रहा है. 

बता दे की आजादपुर मंडी में कुल 15 गाड़ियां ही नींबू लेकर आईं. जिसमें हैदराबाद से 6 और गुंडूर से 9 गाड़ियां पहुंचीं. पिछले साल इस मौसम में रोजाना 30 से 35 गाड़ियां मंडी तक पहुंचती थीं. गुरुवार को थोक में 170 रुपये प्रति किलो तक नींबू बिका है, जबकि लोकल मंडियों में इसके दाम 320 रुपये प्रति किलो तक जा पहुंचा.


टमाटर के भाव भी बढे 

जानकारी के मुताबिक टमाटर 20 से 25 रुपये किलो मिल रहा था. अब वही इसकी कीमत 40 रुपये किलो के करीब पहुंच चुकी है. 

सब्जियों के दाम की लिस्ट 

नींबू- 320, हरी मिर्च- 120, धनिया- 180, मटर- 80, टमाटर- 40, खीरा- 40, भिंडी- 100, तोरी- 100, शिमला मिर्च- 100, फूलगोभी- 60, परवल- 80, आलू- 20, प्याज- 30, घीया- 40, बींस- 80, करेला- 80, बैंगन- 60

Tags:    

Similar News