SDM Jyoti Maurya की कहानी सुन ली? अब एसडीएम का रुतबा, गाड़ी-बंगला, ड्राइवर सहित पॉवर व सैलरी जान लें

SDM Power and Salary In Hindi: सब डिविजिनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) बनने के लिए राज्य स्तर की सिविल सेवा यानी पीसीएस एग्जाम पास करना पड़ता है। इस परीक्षा को संबंधित राज्य की लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित किया जाता है।

Update: 2023-07-08 08:35 GMT

SDM Power, Salary, Facilities In Hindi: एसडीएम बनने के लिए कितना पढ़ा-लिखा होना चाहिए। इसके साथ ही उनका रुतबा और सैलरी कितनी मिलती है। किन जिम्मेदारियों का निर्वहन इनके द्वारा किया जाता है। इन सबके बारे में यहां पर विस्तार से जानकारी आपको प्रदान की जा रही है। हाल ही में उत्तरप्रदेश में एसडीएम ज्योति मौर्या का नाम हर जगह चर्चा विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर यह कहते हुए ट्रोल किया जा रहा है कि उन्होंने पैसा, पद और रुतबे के कारण अपने पति आलोक मौर्या को छोड़ दिया है।

Who is SDM: एसडीएम कौन होता है?

एसडीएम SDM का फुल फॉर्म सब डिविजनल मजिस्ट्रेट होता है। जिनके द्वारा जिले के डीएम यानी डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के नीचे काम किया जाता है। किसी भी जिले में एसडीएम डीएम के बाद दूसरे नंबर का रुतबा रखता है। डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट से कम एसडीएम का पॉवर नहीं होता। एसडीएम को असिस्टेंट मजिस्ट्रेट भी कहा जाता है।

एसडीएम कैसे बनते हैं?

सब डिविजिनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) बनने के लिए राज्य स्तर की सिविल सेवा यानी पीसीएस एग्जाम PCS Exam पास करना पड़ता है। इस परीक्षा को संबंधित राज्य की लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित किया जाता है। उदाहरण के तौर पर यूपी में उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग, बिहार में बिहार लोक सेवा आयोग, राजस्थान में राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस एग्जाम उत्तीर्ण कर एसडीएम बना जा सकता है।

एसडीएम पद के लिए योग्यता

एसडीएम बनने के लिए यह योग्यता SDM Educational Qualification होनी आवश्यक है। इसके लिए पीसीएस एग्जाम जिसे राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित किया जाता है यह परीक्षा उत्तीर्ण करनी पड़ती है। इसके लिए न्यूनतम योग्यता किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएट होना चाहिए। इस भर्ती प्रक्रिया में तीन चरण होते हैं। पहले अभ्यर्थियों को प्रारंभिक परीक्षा देनी पड़ती है। इसे पश्चात मुख्य परीक्षा और अंत में इंटरव्यू का आयोजन किया जाता है।

SDM Post Responsibilities: एसडीएम पद के दायित्व

एसडीएम द्वारा कई दायित्वों SDM Responsibilities का निर्वहन किया जाता है। जिनमें गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन, राजस्व संबंधी कार्य, चुनाव आधारित कार्य, विवाह पंजीकरण, ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण और जारी करना, शस्त्र लाइसेंस का नवीनीकरण और जारी करना शामिल हैं। एसडीएम तहसील के तहसीलदार और जिले के बीच कड़ी होता है। जिनके द्वारा लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने में अपनी प्रमुख भूमिका निभाई जाती है।

SDM Salary and Facilities: एसडीएम की सैलरी और सुविधाएं

एसडीएम को कई सुविधाएं SDM Facilities प्रदान की जाती हैं। उनका वेतनमान SDM Salary 9300-34800 रुपए, ग्रेड पे-5400, बेसिक सैलरी 56100 रुपए है। इनको कई तरह के भत्ते भी प्रदान किए जाते हैं। सुविधाओं में सरकारी आवास, सुरक्षा गार्ड, माली और कुक जैसे हाउस हेल्प, एक सरकारी वाहन जिसमें सायरन भी लगा रहता है। एक टेलीफोन कनेक्शन, मुफ्त बिजली आदि की सुविधाएं मिलती हैं। इसके साथ ही आधिकारिक यात्राओं के दौरान उच्च श्रेणी का सरकारी आवास और रिटायरमेंट के बाद पेंशन मिलती है।

Tags:    

Similar News