रेलवे ने दी सौगात, इस स्टेशन को एक साथ मिली 4 एक्सप्रेस ट्रेनें

North Western Railway News: इंडियन रेलवे (Indian Railway) द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु पोकरण स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है।

Update: 2023-04-08 12:42 GMT

Indian Railways

North Western Railway News: इंडियन रेलवे (Indian Railway) द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु जैसलमेर-जयपुर-जैसलमेर, जैसलमेर-काठगोदाम-जैसलमेर, जैसलमेर-लालगढ़-जैसलमेर तथा बांद्रा टर्मिनस-जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनस रेलसेवाओं का पोकरण स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है।

बता दें की उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 12467, जैसलमेर-जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 09.04.23 से जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा पोकरण स्टेशन पर 01.42 बजे आगमन एवं - 01.47 बजे प्रस्थान करेगी।

  • इसी प्रकार गाडी संख्या 12468, जयपुर-जैसलमेर एक्सप्रेस जो दिनांक 08.04.23 से जयपुर से प्रस्थान करेगी वह पोकरण स्टेशन पर 03.10 बजे आगमन एवं 03.15 बजे प्रस्थान करेगी।
  • जानकारी के अनुसार गाडी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 09.04.23 से जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा पोकरण स्टेशन पर 04.20 बजे आगमन एवं 04.25 बजे प्रस्थान करेगी।
  • इसी प्रकार गाडी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस जो दिनांक 07.04.23 से काठगोदाम से प्रस्थान करेगी वह पोकरण स्टेशन पर 20.00 बजे आगमन एवं 20.05 बजे प्रस्थान करेगी।
  • तो वहीं गाडी संख्या 14703, जैसलमेर-लालगढ़ एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 09.04.23 से जैसलमेर से प्रस्थान. करेगी वह रेलसेवा पोकरण स्टेशन पर 12.30 बजे आगमन एवं 12.35 बजे प्रस्थान करेगी।
  • इसी प्रकार गाडी संख्या 14704, लालगढ़ जैसलमेर एक्सप्रेस जो दिनांक 08.04.23 से लालगढ़ से प्रस्थान करेगी वह पोकरण स्टेशन पर 11.20 बजे आगमन एवं 11.25 बजे प्रस्थान करेगी।
  • गाडी संख्या 22931, बांद्रा टर्मिनस-जैसलमेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 14.04.23 से बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा पोकरण स्टेशन पर 07.13 बजे आगमन एवं 07.18 बजे प्रस्थान करेगी।
  • इसी प्रकार गाडी संख्या 22932, जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस जो दिनांक 15.04.23 से जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह पोकरण स्टेशन पर 19.00 बजे आगमन एवं 19.05 बजे प्रस्थान करेगी।
Tags:    

Similar News