Indian Railway : भारतीय रेलवे ने बदले दो ट्रेनों के नाम, जानें क्या हैं नए नाम

Indian Railway News : रेलवे बोर्ड (Railway Board) के डिप्टी डायरेक्टर / CHG-I के ट्रेनों के नाम में हुए बदलाव को लेकर आधिकारिक लेटर (Official Letter) जारी किया है।

Update: 2022-10-08 07:14 GMT

Railway News In Hindi : इंडियन रेलवे ने दो ट्रेन के नाम को चेंज कर दिया है। जिसकी जानकारी Ministry Of Railway ने लेटर जारी कर के दी है. लेटर के अनुसार दो ट्रेनों के नाम टीपू एक्सप्रेस (Tipu Express) और तलगुप्पा-मैसूर एक्सप्रेस (Talaguppa-Mysore Express) है जिनके नाम बदल दिए गए हैं। 

क्या हैं नए नाम 

रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) के लेटर जारी करने के बाद से टीपू एक्सप्रेस का नाम बदलकर वोडेयार एक्सप्रेस (Wodeyar Express) रख दिया गया है।  वहीं अन्य ट्रेन तलगुप्पा मैसूर एक्सप्रेस का नाम बदलकर कुवेम्पु एक्सप्रेस (Kuvempu Express) रखा गया है। इसकी जानकारी रेलवे बोर्ड (Railway Board) के डिप्टी डायरेक्टर / CHG-I राजेश कुमार ने ट्रेनों के नाम में हुए बदलाव को लेकर आधिकारिक लेटर (Official Letter) जारी किया है। 

130 ट्रेन सुपरफास्ट की कैटेगरी में शामिल 

मीडिया रिपोर्ट्स और रेलवे बोर्ड के मुताबिक 500 के लगभग मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की रफ़्तार में इजाफा किया गया है. वहीं 130 के लगभग ट्रेनों को सुपरफास्ट ट्रेनों (Superfast Trains) की कैटेगरी में शामिल कर लिया गया है। समय सारिणी में मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की रफ़्तार 70 मिनट तक बढ़ाई गई है। 

5 फीसदी तेज हुई भारतीय रेल 

इंडियन रेलवे (Bhartiya Railway) के अनुसार देशभर में चलने वाली सभी ट्रेनों की रफ़्तार को 5 प्रतिशत तक बढ़ाया गया है। जिसके कारण अतिरिक्त रेलों के लिए रूट खाली हो गए हैं। और वहां पर अन्य ट्रेनों को संचालित किया जायेगा। रेलवे (All India Railway) ने TAG यानि की Trains At A Glance के नाम से समय सारिणी जारी की है। 

Tags:    

Similar News