लाखों कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर! जल्द NPS के नियमों में बड़े बदलाव करेगी मोदी सरकार

NPS Minimum Fixed Pension 2023 News: देश के लाखो कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। कर्मचारियों के लिए केंद्र सरकार नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) के नियमों में बदलाव कर सकती है।

Update: 2023-06-22 12:11 GMT

NPS Minimum Fixed Pension 2023 News: देश के लाखो कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। कर्मचारियों के लिए केंद्र सरकार नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) के नियमों में बदलाव कर सकती है।

मिली जानकारी के अनुसार कर्मचारियों को 40 से 45 फीसदी तक न्यूनतम निश्चित पेंशन (Minimum Fixed Pension) देने के नए प्रस्ताव पर काम किया जा रहा है। बताया जा रहा है की इसके तहत सरकारी कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति से पहले जो अंतिम वेतन मिलेगा, उसके आधार न्यूनतम निश्चित पेंशन तय होगी। गौरतलब है कि अप्रैल महीने में केंद्र सरकार ने पेंशन सिस्टम की समीक्षा करने के लिए एक समिति का गठन किया था।

New Pension Scheme को साल 2004 में लागू किया गया था उससे पहलेतक सेवानिवृत्ति के समय कर्मचारी के वेतन के हिसाब से पेंशन बनती थी, लेकिन फिर इसे बंद करके नई पेंशन स्कीम लागू कर दी गई थी। पुरानी और नई पेंशन स्कीम में अंतर ओल्ड पेंशन स्कीम में सरकार कर्मचारी के अंतिम वेतन पर 50 फीसदी पेंशन की गारंटी देती है। इसके लिए कर्मचारी को कोई योगदान नहीं देना होता है। वहीं, नेशनल पेंशन स्कीम में कर्मचारी को अपने आधार वेतन का 10 फीसदी योगदान देना होता है। वहीं, सरकार 14 फीसदी योगदान भरती है। एनपीएस में पेंशन कॉर्पस के रिटर्न पर निर्भर करती है।

संसद में दिया था आश्वासन

बता दें की इससे पहले 24 मार्च को संसद में फाइनेंस बिल पेश करने के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई पेंशन स्कीम की समीक्षा करने की बात कही थी। इसके लिए छह अप्रैल को समिति बनाई गई। अधिकारियों ने कहा कि वे एनपीएस के नियमों में बदलाव पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार पुरानी पेंशन योजना की तरफ नहीं लौटेगी। गौरतलब है कि कुछ राज्यों ने अपने यहां पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल किया है।

Tags:    

Similar News