I2U2 Summit News Hindi: I2U2 समिट में पीएम मोदी ने क्या कहा? I2U2 Summit क्या है

I2U2 Summit PM Modi Speech News Hindi: I2U2 समिट में पीएम मोदी ने 4 देशों को सम्बोधित किया

Update: 2022-07-14 13:07 GMT

I2U2 Summit PM Modi Speech: गुरुवार 14 जुलाई को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने I2U2 समिट में चार देशों के अध्यक्षों को सम्बोधित किया, पीएम मोदी ने इस समिट के मुख्य 6 एजेंडों में निवेश करने के लिए सहमति जताई है बता दें की I2U2 Summit में सभी देशों के अध्यक्ष I2U2 फ्रेमवर्क के तहत सभी सदस्य देश, पानी, ऊर्जा, ट्रांस्पोर्टेशन, हेल्थ, स्पेस और फ़ूड सिक्योरिटी जैसे 6 जरूरी क्षेत्रों में जॉइंट इन्वेस्टमेंट करने लिए सहमत हुए हैं. 

I2U2 में पीएम मोदी ने क्या कहा 

I2U2 Summit PM Modi Speech: पीएम मोदी ने वर्चुअली इस बैठक में हिस्सा लिया, इजराइल, UAE और अमेरिका के राष्ट्रपतियों को सम्बोधित करते हुए पीएम ने कहा कि बढ़ती हुई वैश्विक अनिश्चिताओं के बीच हमारा कॉपरेटिव फ्रेमवर्क व्यावहारिक सहयोग का एक अच्छा मॉडल है. मुझे भरोसा है कि I2U2 से हम ग्लोबल लेवल पर एनर्जी, फ़ूड सिक्योरिटी और इकोनॉमिक डेवलपमेन्ट के लिए महत्वपूर्ण योगदान देंगे। पीएम मोदी ने इस दौरान 2U2 फ्रेमवर्क के तहत , पानी, ऊर्जा, ट्रांस्पोर्टेशन, हेल्थ, स्पेस और फ़ूड सिक्योरिटी जैसे 6 जरूरी क्षेत्रों में जॉइंट इन्वेस्टमेंट करने लिए सहमति दी है. 

I2U2 समिट क्या है 

What Is I2U2 Summit: I2U2 चार देशों का नया ग्रुप है जिसमे भारत, US, UAE और इजराइल हैं. गुरुवार को पहली बार I2U2 Summit हुई है जो सफल रही. चारों देशों ने एक साथ इन्वेस्टमेंट करने पर हामी भरी 

I2U2 का फुलफॉर्म क्या है 

I2U2 Full Form: India, Israel को I2 और US, UAE को U2 कहा जा रहा है. मतलब India, Israel, US, UAE का ग्रुप I2U2. इस नए ग्रुप का मकसद तकनीक, कारोबार, पर्यावरण, कोविड और सुरक्षा क्षेत्र में  मिलकर काम करना है. 

Similar News