राज्यसभा में 100 सदस्यों वाली पार्टी बनकर बीजेपी ने इतिहास कैसे रच दिया?

How did BJP create history: साल 1990 के बाद राज्य सभा में 100 सांसदों का आंकड़ा छूने वाली बीजेपी पहली पार्टी बन गई है

Update: 2022-04-01 14:18 GMT

How did BJP create history: मिडिया में चर्चा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक और इतिहास रच दिया है. इस बार बीजेपी ने राज्यसभा में 100 सांसदों का आंकड़ा पार करने वाली पहली पार्टी बन गई है। साल 1990 के बाद मतलब 32 साल बाद किसी पार्टी ने राजयसभा सांसदों की संख्या के मामले में 100 का आंकड़ा पार किया है. 

गुरुवार को असम, त्रिपुरा और नागालैंड में चुनाव हुए थे, जिसमे बीजेपी ने 1-1 नेता चुनाव जीत गए. इसी के साथ राजयसभा में बीजेपी के राजयसभा सांसदों की संख्या बढ़कर 101 हो गई. ऊपरी सदन में 32 साल बाद किसी राजनैतिक पार्टी ने इस संख्या को पार किया है। इसी लिए ऐसा कहा जा रहा है कि बीजेपी ने इतिहास रच दिया है। जाहिर है भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। 

राजयसभा में किस पार्टी के पास कितनी सीटें हैं 

  • बीजेपी राज्यसभा सांसदों की संख्या- 101 
  • NDA राजयसभा सांसदों की संख्या- 117 
  • कांग्रेस राजयसभा सांसदों की संख्या- 29 
  • तृणमूल कांग्रेस (TMC) राज्यसभा सांसदों की संख्या- 13 
  • आम आदमी पार्टी राजयसभा सांसदों की संख्या- 8 
  • डीएमके राजयसभा सांसदों की संख्या- 10 
  • अन्य- 84 

2014 में सिर्फ 55 सीटें थीं 

आज से 7 साल पहले बीजेपी जब सत्ता में आई थी तब पार्टी के राजयसभा सांसदों की संख्या सिर्फ 55 हुआ करती थी. बीते 7 सालों में बीजेपी के राजयसभा सांसदों की संख्या बढ़कर 97 हुई और अब गुरुवार से यह आंकड़ा 101 पहुंच गया है. 

1990 के पहले किस पार्टी के पास सबसे ज़्यादा राजयसभा सांसद थे 

1988 में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी हुआ करती थी. तब कोंग्रस के रायसभा सांसदों की संख्या 108 हुआ करती थी. भारत में सबसे ज़्यादा राजयसभा सांसदों वाली पार्टी का ख़िताब अभी भी कांग्रेस के नाम है. लेकिन 1990 के बाद से कांग्रेस का दबदबा कम होने लगा था और बीजेपी के दिन शरू हो गए थे. 1990 में हुए चुनाव के बाद कांग्रेस के राजयसभा सांसद 99 रह गए और 2012 में 72 और आज वर्तमान में सिर्फ 29 राजयसभा सांसद कांग्रेस के पास बचे हैं. 


Tags:    

Similar News