Hijab Ban: दुनिया के कई देशों में बैन है हिजाब, ऐसा करने का कारण बहुत अच्छा है
Hijab Ban: दुनिया के तमाम देशों में हिजाब पहनना और चेहरा ढकना वर्जित है और वो देश काफी खुशहाल हैं
Hijab Ban: भारत के कर्नाटक में 1जनवरी से हिजाब वाला नाटक चल रहा है। मुस्लिम स्टूडेंट्स हिजाब पहनकर कॉलेज आने की जिद कर रही हैं। वहीं दुनिया की दूसरी तरफ सिर उठाकर चलने वाली महिलाऐं इन मजहबी पाबंदियों से आज़ादी पाने की मुहीम चलाती हैं। वैसे दुनिया में ऐसे कई देश हैं जहां हिजाब, बुरका पहनना और अपना चेहरा ढंक कर रखना वर्जित है। खास बात तो ये है कि हिजाब बैन करने वाले देश कोई रूढ़िवादी सोच रखने वाले नहीं बल्कि खुशहाल और विकसित देशों में गिने जाते हैं.
किन देशों में बैन है हिजाब
जैसा मसला अभी कर्नाटक में चल रहा है वैसा 2010 में यूरोपीय देशों में हुआ था, यह लड़ाई हिजाब की थी लेकिन पहनने नहीं इससे आज़ादी पाने की लड़ाई थी. वर्तमान में स्विट्ज़रलैंड, नीदरलैंड्स, बेल्जियम, डेनमार्क, ऑस्ट्रिया, बुल्गेरिया, इटली, फ़्रांस, रूस जैसे देशों में हिजाब और चेहरा ढकना वर्जित है।
इसकी वजह बहुत अच्छी है
स्विट्ज़रलैंड में हिजाब बैन का कोई धार्मिक कारण नहीं है। बल्कि स्विट्ज़रलैंड सरकार ने महिलाओं को आज़ादी से जीना का अधिकार देते हुए इसपर पाबन्दी लगाई है। स्विट्ज़रलैंड में एक परंपरा है जिसमे चेहरा दिखाया जाता है जो आज़ादी का प्रतीक है। जब स्विट्ज़रलैंड में बुरका पर बैन लगाया गया था तब वहां के पार्लियामेंट में यही कारण बताते हुए इसे बैन किया गया था। इसके अलावा नेशनल सिक्योरिटी और महिलाओं को स्वतंत्रता देने के लिए इस कानून को लागू किया गया था। यूरोपीय यूनियन में 20 मिलियन से ज़्यादा मुस्लिम महिलाऐं रहती हैं, इन देशों ने मजहबी पाबंदियों से आज़ादी देने के लिए ऐसा निर्णय लिया है।