फूड ऑर्डर किया कैंसिल, तो गुस्साएं Zomato के डिलीवरी बॉय ने तोड़ दी महिला की नाक, हड़कंप

बेंगलुरु: ऑनलाइन के बढ़ते ट्रेंड को देख अब ग्राहक अपने घर में सभी चीज़े मगवाने लगे. घर में खाना बनाने का मूड न हुआ तो लोग ऑनलाइन खाना आर्डर कर देते है. बस 5 से 10 मिनट में आपके पास खाना पहुंच जाता है. लेकिन एक Zomato के डिलीवरी बॉय ने महिला के साथ ऐसी हरकत कर दी जिसके बाद लोग अपने घर में ऑनलाइन खाना मंगाने से डर रहे है.

Update: 2021-03-11 16:09 GMT

बेंगलुरु: ऑनलाइन के बढ़ते ट्रेंड को देख अब ग्राहक अपने घर में सभी चीज़े मगवाने लगे. घर में खाना बनाने का मूड न हुआ तो लोग ऑनलाइन खाना आर्डर कर देते है. बस 5 से 10 मिनट में आपके पास खाना पहुंच जाता है. लेकिन एक Zomato के डिलीवरी बॉय ने महिला के साथ ऐसी हरकत कर दी जिसके बाद लोग अपने घर में ऑनलाइन खाना मंगाने से डर रहे है.

जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु शहर में ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने वाली जोमैटो कंपनी के डिलीवरी ब्यॉय ने ऑर्डर कैंसल करने की बात पर वर्किंग महिला पर हमला कर दिया। डिलीवरी ब्यॉय ने महिला के नाक पर पंच जड़ दिया, जिससे उनकी नाक की हड्डी टूट गई।

पीडि़त महिला का कहना है कि उनके साथ यह घटना मंगलवार रात को हुई थी। बेंगलुरु की हितेशा चंद्रनी कंटेट क्रिएटर और मेकअप आर्टिस्ट हैं। हितेशा ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर बताया कि उनके साथ जोमैटो डिलीवरी एग्जीयूटिव ने मारपीट की थी, जो मंगलवार को उनके घर लंच की डिलीवर देने आया था।

हितेशा ने जब ऑर्डर कैंसल किया तो दोनों में बहस हो गई और गुस्साए लड़के ने जोर से एक मुका उनके चेहरे पर मारा, जिससे उनकी नाक की हड्डी में फ्रैचर आ गया है।

Similar News