Fact Check : क्या Modi सरकार OBC, SC और ST को आरक्षण देने वाली धारा 341 हटाने जा रही है, जानिए Viral Message की सच्चाई

एक WhatsApp मैसेज में दावा किया जा रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार धारा 341 को हटाने जा रही है। जिस धारा से देश के OBC, SC और ST जाति लोगो का जन्म प्रमाण पत्र बनता है और उन्हें आरक्षण मिलता है। PIB Fact Check के अनुसार यह दावा फ़र्ज़ी है। केंद्र सरकार द्वारा धारा 341 हटाने हेतु कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया है। और कहा है की ऐसे भ्रामक संदेशों को साझा न करें।

Update: 2021-04-09 14:17 GMT

एक WhatsApp मैसेज में दावा किया जा रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार धारा 341 को हटाने जा रही है। जिस धारा से देश के OBC, SC और ST जाति लोगो का जन्म प्रमाण पत्र बनता है और उन्हें आरक्षण मिलता है। PIB Fact Check के अनुसार यह दावा फ़र्ज़ी है। केंद्र सरकार द्वारा धारा 341 हटाने हेतु कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया है। और कहा है की ऐसे भ्रामक संदेशों को साझा न करें।


कई बार ऐसी फेक न्यूज़ भारत में साम्प्रदायिक दंगे भड़काते है और देश में अशांति फैलाते है। ऐसे में हमे देश के जारूक नागरिक होने का कर्तव्य निभाना चाहिए और इस प्रकार की फेक न्यूज़ को शेयर नहीं करना चाहिए।

यह भी पढ़े : Chief Justice Of India: Justice Nuthalapati Venkata Ramana होंगे नए CJI

 

Similar News