घरेलू गैस सिलेंडर 200 रुपए सस्ता हुआ, केंद्र सरकार ने दामों में कटौती की

Domestic Gas Cylinder: केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कटौती की है. डोमेस्टिक गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपए तक कम किए गए हैं.

Update: 2023-08-29 17:05 GMT

Domestic Gas Cylinder Price Cut: केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कटौती की है. डोमेस्टिक गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपए तक कम किए गए हैं. हालांकि इस कटौती का फायदा सिर्फ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के हितग्राहियों को मिलेगा. 

मोदी कैबिनेट ने मंगलवार को पीएम उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के तहत मिलने वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपए की कटौती का फैसला लिया है. इस योजना के तहत हितग्राहियों को पहले 200 रुपए की सिब्सडी दी जा रही थी. अब कुल सिब्सडी 400 रुपए हो जाएगी. 

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत देश भर के 9.5 करोड़ से अधिक हितग्राही परिवारों को लाभ दिया जा रहा है. इस स्कीम को केंद्र की मोदी सरकार ने 1 मई 2016 में उत्तरप्रदेश के बलिया में लॉन्च किया था. सरकार की इस योजना पर दी जा रही सिब्सडी में वित्त वर्ष 2022-23 में कुल 6100 करोड़ रुपए का खर्च आया था. योजना के तहत हितग्राहियों को दी जाने वाली सिब्सडी सीधे उनके खाते में जमा की जाती है. 

जून 2020 से अन्य को नहीं मिल रही सब्सिडी

उज्ज्वला योजना के अलावा अन्य लोगों को बीते जून 2020 से एलपीजी सिलिंडर पर सब्सिडी नहीं मिल रही है. दिल्ली में जून 2020 में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 593 रुपए में मिलता था, जो अब बढ़कर 1103 रुपए का हो गया है.

बिना सब्सिडी वाले घरेलु LPG सिलेंडर की कीमत:

शहरदाम (रुपए में)
दिल्ली1103
मुंबई1102.50
कोलकाता1129
चेन्नई1118.50
भोपाल1108.50
रायपुर1174
चंडीगढ़1112.50
पटना1201
जयपुर1106.50

प्रधानमन्त्री उज्ज्वला योजना (PMUY) में आवेदन करने के लिए जरूरी पात्रता

  • आवेदक महिला होनी चाहिए.
  • महिला की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
  • महिला BPL परिवार से होनी चाहिए.
  • महिला के पास BPL कार्ड तथा राशन कार्ड होना चाहिए.
  • आवेदक के परिवार के किसी सदस्य के नाम पर LPG कनेक्शन नहीं होना चाहिए.
Tags:    

Similar News