3 करोड़ के लालच में पत्नी ने पति को जिंदा जलाया, भाई के साथ मिलकर दिया रूह कपा देने वाले घटना को अंजाम

क्राइम न्यूज  (Crime news) :  तीन करोड़ की बड़ी रकम पाने के चक्कर में पत्नी ने अपने पति को कार के अंदर जिंदा जला दिया। जलने के कारण उसकी मौत हो गई। घटना तमिलनाडू के इरोड जिला अंतर्गत पेरून्दुराई की है। पुलिस ने घटना की जांच की और हत्या के आरोप में मृतक रंगराजन 62 वर्ष की 55 वर्षीय पत्नी ज्योति और उसके चचेरे भाई राजा को गिरफ्तार कर लिया है।

Update: 2021-04-11 17:06 GMT

क्राइम न्यूज  (Crime news) :  तीन करोड़ की बड़ी रकम पाने के चक्कर में पत्नी ने अपने पति को कार के अंदर जिंदा जला दिया। जलने के कारण उसकी मौत हो गई। घटना तमिलनाडू के इरोड जिला अंतर्गत पेरून्दुराई की है। पुलिस ने घटना की जांच की और हत्या के आरोप में मृतक रंगराजन 62 वर्ष की 55 वर्षीय पत्नी ज्योति और उसके चचेरे भाई राजा को गिरफ्तार कर लिया है।

अस्पताल से घर ले जाते समय लगाई आग

बताया जा रहा है कि रंगराजन दुर्घटना में घायल हो गया था। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घर ले जाने के दौरान रास्ते में रंगराजन की पत्नी ज्योतिमणि और राजा मारूती वैन से बाहर निकल कर उसमे पेट्रोल डालने के बाद कार में आग लगा दिये थे।

अलग-अलग बयान से खुला राज

पुलिस ने घटना को लेकर ज्योति और उसके भाई राजा से अलग-अलग पूछताछ किये। दोनों के अलग-अलग बयान थें। जिससे पुलिस को शंका हो गई। वही मृतक की पत्नी पुलिस के सामने विफर गई और सच्चाई बयां कर दी।

बीमा क्लेम लेने दिया घटना को अंजाम

महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति रंगराजन रियल स्टेट करोबारी थे। एक करोड़ रूपये का भारी भरकम कर्ज उन पर था। उन्होने तीन करोड़ का बीमा करवाया था। बीमा का नामिनी पत्नी ज्योतिमणि थी। बीमा क्लेम लेने के लालच में उन्होने हत्या की साजिश रची और कार में आग लगाकर जला दिया। पुलिस दोनो को गिरफ्तार करके कोयंबटूर जेल भेज दिया है।

Similar News