Corona Second Strain In India : कोरोना की दूसरी लहर में 400 डॉक्टरों ने गंवाई जान

Corona Second Strain In India : कोरोना की दूसरी लहर में 400 डॉक्टरों ने गंवाई जान ..Corona Second Strain In India :देश में कोरोना की दूसरी लहर में डॉक्टरों की बड़ी संख्या में मौतें होने का दावा डॉक्टरों के संगठन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने किया है। आईएमए ने अपने बयान में कहा कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर में कोरोना से 420 डॉक्टरों की जान गई है। इसमें दिल्ली के 100 डॉक्टर भी शामिल हैं।

Update: 2021-05-23 11:11 GMT

Corona Second Strain In India : कोरोना की दूसरी लहर में 400 डॉक्टरों ने गंवाई जान 

Corona Second Strain In India :देश में कोरोना की दूसरी लहर में डॉक्टरों की बड़ी संख्या में मौतें होने का दावा डॉक्टरों के संगठन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने किया है। आईएमए ने अपने बयान में कहा कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर में कोरोना से 420 डॉक्टरों की जान गई है। इसमें दिल्ली के 100 डॉक्टर भी शामिल हैं।

बता दें कि इससे पहले आईएमए ने दो दिन पहले गुरुवार को कहा था कि देश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर में 329 डॉक्टरों की मौत हुई है, जिनमें से सबसे अधिक 80 डॉक्टरों ने बिहार में जान गंवाई है। अब आईएमए ने अपने आंकड़े बदल दिए हैं।

आईएमए के मुताबिक बिहार में 80, उत्तर  प्रदेश में 41, आंध्र प्रदेश में 22 और तेलंगाना में 20 डॉक्टरों की मौत हुई है। महामारी की पहली लहर के दौरान 748 डॉक्टरों की संक्रमण से मौत हुई थी। आईएमए के अध्यक्ष डॉ. जेए जयलाल ने यह जानकारी दी।

Similar News