Coconut DB Recruitment 2022: नारियल विकास बोर्ड में निकली भर्ती, पद व योग्यता जान लें
नारियल विकास बोर्ड में विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसके लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 दिसम्बर निर्धारित की गई है।
Coconut DB Recruitment 2022: नारियल विकास बोर्ड में विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसके लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। 26 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक के रोजगार समाचार में उप निदेशक, सहायक निदेशक और अन्य विभिन्न पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी 25 नवम्बर से प्रारंभ कर दी गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 दिसम्बर निर्धारित की गई है।
कोकोनट डीबी वैकेंसी डिटेल्स
Coconut DB Vacancy Details: कोकोनट डेवलपमेंट बोर्ड द्वारा अभ्यर्थियों से जिन पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। उसमें उप निदेशक के 5 पद, डिप्टी डायरेक्टर मार्केटिंग का 1, सहायक निदेशक विकास 1, असिस्टेंट डायरेक्टर फॉरेन ट्रेड का 1, असिस्टेंट डायरेक्टर मार्केटिंग का 1, स्टैटिस्टिकल ऑफिसर के 1 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जबकि विकास अधिकारी के 10, विकास अधिकारी प्रशिक्षण 1, मार्केट प्रमोशन ऑफिसर 1, स्टैटिस्टिकल इन्वेस्टिगेटर के 2, उप संपादक के 2, केमिस्ट का 1, स्टेनोग्राफर ग्रेड-2 के 3, ऑडिटर 1, प्रोग्रामर 1, फूड टेक्नोलॉजिस्ट 1, माइक्रोबायोलॉजिस्ट 1, कंटेंट राइटर-कम-जर्नलिस्ट 1, लाइब्रेरी एण्ड इंफॉर्मेशन असिस्टेंट 1, टेक्निकल असिस्टेंट 5, फील्ड ऑफिसर 9, जूनियर स्टेनोग्राफर 7, हिंदी टाइपिस्ट 1, लोअर डिवीजन क्लर्क 14, लैब असिस्टेंट के 2 पद शामिल हैं।
कोकोनट डीबी पदों के लिए योग्यता
Coconut DB Vacancy Eligibility: नारियल विकास बोर्ड द्वारा कुल 77 पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। जिसके लिए अभ्यर्थी के पास 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन डिग्री और डिप्लोमा होना आवश्यक है। जबकि अप्लीकेशन फीस के रूप में आरक्षित वर्ग एसटी, एससी, पीडब्ल्यूडी के लिए निःशुल्क रहेगा। वहीं अनारक्षित सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 300 रुपए फीस चुकानी होगी। आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
कोकोनट डीबी पदों के लिए दस्तावेज
Coconut DB Vacancy Documents: उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास यह दस्तावेज होने चाहिए। जिसमें अभ्यर्थी का योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र के साथ ही रोजगार कार्यालय का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट शामिल है। अभ्यर्थी नारियल विकास बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए की जाएगी।