Cloud Burst In Amarnath: अमरनाथ में बादल फटा! अबतक 16 की मौत, 40 लापता

Cloud Burst In Amaranth: 30 जून से ही अमरनाथ यात्रा दो साल बाद शुरू हुई, और अब बादल फटने से त्रासदी मच गई

Update: 2022-07-09 07:00 GMT

Rewa Riyasat News

अमरनाथ में बदल फटा: शुक्रवार अमरनाथ में बादल फटने से अबतक 16 लोगों की मौत हो गई है और 40 यात्री लापता हैं. बादल फटने से रास्ते के बीच लगे हुए करीब 25 टेंट बह गए, जहां यह हादसा हुआ है वहां भंडारा चल रहा था. तभी अचानक से तेज धमाके जैसी आवाज आई और लोगों को पहाड़ से बड़ी-बड़ी चट्टानें गिरती हुई दिखाई दी, बाढ़ की चपेट में आने वाले लोगों के पास इतना वक़्त भी नहीं था कि वो बचकर कहीं और भाग सकते। 

अमरनाथ में बादल फटने की घटना में जम्मू-कश्मीर पुलिस में अबतक 16 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है, जबकि 40 लोग अभी भी लापता हैं, वो जिन्दा हैं या नहीं कुछ भी कहा नहीं जा सकता। इस घटना में 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं. 

बचाव कार्य लगातार जारी है, घायलों के इलाज के लिए दर्जनों डॉक्टर और पेरामेडिकल स्टाफ काम में जुटे हुए हैं. सुरक्षा बल हर लापता व्यक्ति की तलाश कर रहा है. इस्थिति अब सामान्य हो गई है लेकिन जिन लोगों ने अपनों को खो दिया है उनका बुरा हाल है. अमरनाथ में बादल फटने से त्रासदी मच गई है, 30 जून से ही भक्त बाबा बर्फानी के दर्शन पाने के लिए कठोर अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुए थे, लेकिन 8 जुलाई की शाम करीब 5 बजे अचानक से यहां बादल फट गया जिससे अमरनाथ यात्रा में ना सिर्फ रुकावट पैदा हो गई बल्कि हज़ारों श्रद्धालुओं की जन्दगी संकट में पड़ गई. 


Amaranth Me Baadal Fata: अमरनाथ में बादल फटने से हर तरफ बाढ़ का मंजर दिखाई दे रहा है. हज़ारों फ़ीट उंचे पर्वतों ने झरने की तरह पानी बह रहा है जो अपने सामने आने वाली हर एक चीज़ को बहाए ले रहा है। यहां तक की श्रद्धालुओं के विश्राम के लिए बनाने गए शेल्टर भी बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. 

अमरनाथ में बादल फटा  

Cloud Burst In Amaranth: अमरनाथ यात्रा शुरू होने के बाद बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए पहुंच रहे भक्तों की जान संकट में पड़ गई है। सैकड़ों लोग बाढ़ की चपेट में फंसे हुए हैं. NDRF और भारतीय सेना रेस्क्यू अभियान में जुट गई है. लेकिन अचानक से बादल फटने से हालत बेकाबू हो गए हैं. 


Amaranth Cloud Burst Live Update: कई शेल्टर बाढ़ के पानी के साथ बह गए हैं जिनमे यात्री विश्राम कर रहे थे, NDRF फ़िलहाल उन्ही लोगों को प्रभावित क्षेत्र से बाहर निकाल रही है जो बाढ़ की चपेट में नहीं आए हैं. बादल फटने से अमरनाथ में आई बाढ़ में कितने श्रद्धालु बह गए, कितनों की मौत हो गई फ़िलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता। यह त्रासदी बहुत बड़ी है और हर तरफ सिर्फ बहते हुए आश्रय स्थल दिखाई दे रहे हैं. अबतक 16 लोगों की डेड बॉडी मिली है.


10 हज़ार से अधिक गुफा में फंसे 

अमरनाथ गुफा में 10 हज़ार से ज़्यादा यात्री फंसे हुए हैं, हालांकि उन्हें बाढ़ से कोई नुकसान नहीं होगा लेकिन उनतक पहुंचने के सभी रास्ते बाढ़ की जद में हैं. ऐसे में गुफा में फंसे लोगों को हवाई रेस्क्यू करने के अलावा और कोई दूसरा रास्ता नहीं है. घटना के तुरंत बाद सेना, ITBP, CRPF, NDRF और SDRF के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम ने रेस्क्यू शुरू कर दिया। NDRF के DG अतुल करवाल ने बताया कि लोगों को सुरक्षित निकालकर कैंपों तक पहुंचाया जा रहा है।

कई लोग बाढ़ में बहे 

अमरनाथ में बादल फटने से एकाएक बाढ़ आई है, कई किलोमीटर दूर तक सिर्फ बहते हुए झरने दिखाई दे रहे हैं जिनमे पहाड़ का मलवा और बड़ी-बड़ी चट्टानें हैं. पर्वतों से बहता हुआ बाढ़ का पानी अपने साथ आश्रय स्थल और उनमे आराम कर रहे श्रद्धालुओं को अपने साथ बहाए ले जा रहा है। हालत अब किसी के काबू में नहीं रह गए हैं. NDRF और भारतीय सुरक्षा बलों की मदद से लोगों को प्रभावित इलाकों से बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया गया है. 

अमरनाथ में बादल फटने का वीडियो

Cloudburst in Amarnath Video: 




Tags:    

Similar News