बिहार चुनाव: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तीखा हमला, नालंदा में कहा- मोदी डरपोक, इंदिरा में इस मर्द से ज्यादा दम था; नितीश रिमोट से चल रहें

नालंदा के नूरसराय सभा में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला, ट्रम्प और ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया तथा नीतीश पर 'रिमोट' का आरोप लगाया।;

Update: 2025-10-30 11:49 GMT
  • राहुल गांधी ने नूरसराय (नालंदा) में कहा — मोदी डरपोक हैं और ट्रम्प से डरते हैं। :contentReference[oaicite:0]{index=0}
  • उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का रिमोट मोदी और अमित शाह के पास है। :contentReference[oaicite:1]{index=1}
  • राहुल ने छठ पूजा पर मोदी पर आरोप लगाया कि वह वोट के लिए ड्रामा कर रहे हैं। :contentReference[oaicite:2]{index=2}
  • उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर और ट्रम्प के दावों का ज़िक्र कर मोदी को चुनौती दी कि सामने आकर कहें कि ट्रम्प झूठ बोल रहा है।

नालंदा (नूरसराय): लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार, 30 अक्तूबर 2025 को नालंदा के नूरसराय में आयोजित जनसभा में केंद्र और राज्य सरकारों पर जमकर हमला बोला। अपने संबोधन में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कड़ी आलोचना करते हुए उन्हें डरपोक बताया और कहा कि वे अंतरराष्ट्रीय दबाव में झुक जाते हैं। सभा में राहुल ने पिछली नीतियों, बिहार के विकास के दावों और चुनावी रणनीतियों पर तीखे हमले किए। 

मोदी 'डरपोक' और ट्रम्प पर तंज (Modi 'Scared' — Remarks on Trump and Operation Sindoor)

राहुल गांधी ने सभा में कहा कि ट्रम्प ने कई बार यह दावा किया कि उन्होंने प्रधानमंत्री को दबाकर कर किसी ऑपरेशन को रोकवाया — राहुल ने इसे उद्धरण देकर उठाया और कहा कि ऐसे उदाहरणों पर मोदी का कुछ कहना नहीं दिखता। उन्होंने इंदिरा गांधी का हवाला देते हुए कहा कि उस दौर की महिला पीएम ने देश का सामना साहस से किया, जबकि अब जो व्यक्ति है उसमें वैसा दम नहीं दिखता। राहुल ने पीएम को चुनौती दी कि वे सार्वजनिक रूप से सामने आकर ट्रम्प के दावों का खंडन करें। 

नीतीश पर 'रिमोट' आरोप (Nitish Kumar Controlled by PM and Amit Shah)

राहुल गांधी ने बिहार की मुख्यमंत्री और गठबंधन राजनीति पर भी तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि बिहार का असली निर्णयकर्ता नीतीश कुमार नहीं रहे — बल्कि जो लोग दिल्ली से निर्देश देते हैं, वे असल में राज्य का नियंत्रण करते हैं। राहुल ने कहा कि नीतीश का रिमोट मोदी और अमित शाह के हाथ में है, और इसी वजह से बिहार की नीतियों और पदाधिकारियों के चयन में स्थानीय स्वायत्तता कम हो गई है। 

चुनावी नारे और बिहार के युवा (Bihar’s Youth — Jobs, Education and Aspirations)

राहुल ने सभा में बिहार के युवाओं का जिक्र करते हुए कहा कि वे इंजीनियर, डॉक्टर बनना चाहते हैं, पर भ्रष्टाचार और पेपर लीक जैसी समस्याओं के कारण मौके छिन जाते हैं। उन्होंने दुबई और बेंगलुरु के निर्माण में बिहार के श्रमिकों का योगदान याद दिलाया और पूछा कि जब आप वहां शहर बना सकते हैं, तो बिहार में क्यों नहीं विकास कर पाए? 

छठ पूजा पर कटाक्ष — 'ड्रामा' का आरोप (Chhath Allegation: 'Drama for Votes')

राहुल ने प्रधानमंत्री द्वारा छठ पूजा या परंपरागत गतिविधियों में भाग लेने पर भी हमला बोला और दावा किया कि कुछ कृत्य वोट हासिल करने के लिए किए जा रहे हैं — उन्होंने कहा कि यमुना में छठ पूजा के बजाय कुछ दिग्गजों ने स्विमिंग पूल में भाग लेकर नाटक किया। 

अदानी, जमीन नीतियाँ और किसानों का मुद्दा (Adani Land Allotment and Farmers)

राहुल ने कहा कि राज्यों में बड़े उद्योगपतियों के लिए जमीन नीतियों में विशेष रियायत दी जा रही है — उन्होंने भागलपुर में अडाणी को दिए गए आवंटन का जिक्र करते हुए किसान हितों के संदर्भ में सवाल उठाए। 

वोट चोरी और लोकतंत्र पर चिंता (Allegations of Vote Rigging)

राहुल ने चुनावी स्वच्छता पर भी चिंता जताई — उन्होंने दावा किया कि कुछ क्षेत्रों में वोट चोरी हुई और यदि वोट चोरी न हुई होती तो महागठबंधन की सरकार बन जाती। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने और अपने मताधिकार की रक्षा करने की अपील की। 

Tags:    

Similar News