मणिपुर में BJP सरकार पर बड़ा संकट, Dupty CM समेत 4 मंत्रियों का इस्तीफा, 3 MLA कांग्रेस में शामिल

मणिपुर में भाजपा (BJP) को बड़ा झटका लगा है. यहाँ उप-मुख्यमंत्री (Dupty CM) समेत 4 मंत्रियों ने अपने-अपने पद को अलविदा कह दिया है. इनके 3 MLA

Update: 2021-02-16 06:24 GMT

मणिपुर में भाजपा (BJP) को बड़ा झटका लगा है. यहाँ उप-मुख्यमंत्री (Dupty CM) समेत 4 मंत्रियों ने अपने-अपने पद को अलविदा कह दिया है. इनके अलावा 3 MLA ने तो कांग्रेस की सदस्यता भी ले ली है. अब यहाँ BJP संग गठबंधन की सरकार संकट में आ गई है. 

सतना में इंसानियत शर्मसार! पड़ोस में रहने वाली 5 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, मामला दर्ज

बता दें बुधवार को मणिपुर की राजनीति में सियासी संकट आ गया. उप-मुख्यमंत्री (Dupty CM) वाय जय कुमार सिंह समेत 4 मंत्रियों ने अपने-अपने पद से त्याग पत्र दे दिया है. इधर गठबंधन की सरकार में से टीएमसी विधायक और दो निर्दलीय विधायकों ने भी अपना समर्थन वापस ले लिया है.

MLA एस सुभाषचंद्र सिंह, टीटी हाओकिप और सैमुअल जेंदई ने भाजपा (BJP) छोड़ कांग्रेस की सदस्यता तक ले ली. जबकि Dupty CM के अलावा पद से त्यागपत्र देने वाले मंत्रियों में एन कायिसी, मंत्री एल जयंत कुमार सिंह और लेतपाओ हाओकिप शामिल हैं. 

मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली गठबंधन की सरकार के बने रहने की संभावना कम ही दिख रही है. जिन विधायकों ने BJP छोड़ Congress का दामन थामा है, वे संभावित रूप से कांग्रेस को समर्थन भी दे सकते हैं. 

मध्यप्रदेश के हनी ट्रैप काण्ड का खुलासा करने वाले इंजीनियर फिर निलंबित हुए, सरकार से मांग- रीवा नगर निगम में अटैच करें

भारत-चीन सैन्य झड़प में रीवा के लाल दीपक सिंह भी शहीद, विंध्य में मातम

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: 
 
FacebookTwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram

Similar News