SBI Se E Mudra Loan Kaise Le 2022: ₹50000 तक का तत्काल लोन मिल रहा, फटाफट ले

Apply For SBI E Mudra Loan: हर किसी को आज के वक्त में लोन की आवश्यकता होती है.

Update: 2022-11-15 10:37 GMT

SBI E Mudra Loan

SBI Se E Mudra Loan Kaise Le, How To Take E Mudra Loan From SBI, SBI E Mudra Loan Apply Online 50000हर किसी को आज के वक्त में लोन की आवश्यकता होती है. आजकल व्यक्ति किसी और से मांगने से ज्यादा अच्छा लोन लेना समझता है. लेकिन तत्काल लोन न मिलने की वजह से व्यक्ति परेशान हो जाता है. लेकिन आज हम आपको इस लेख में ऐसी चीज़ बताने जा रहे है जिसमे आपको किसी तरह की कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. बता दे की SBI मात्र 5 मिनट में ₹50000 तक का तत्काल ऋण देता है. चलिए जानते है कैसे...

SBI Se E Mudra Loan Kaise Le

SBI E Mudra Loan Apply Online के तहत सिर्फ 5 मिनट में, 50,000 रुपयो का लोन प्राप्त करने के लिए सीधे इस लिंक – https://emudra.sbi.co.in:8044/emudra पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते है.

SBI Se E Mudra Loan Kaise Le

-SBI E Mudra Loan Apply Online 50000 के लिए सभी आवेदक, अनिवार्य रुप से भारत के मूल व स्थायी निवासी होने चाहिए,

-आवेदनकर्ती की आयु 18 साल से लेकर 60 साल के बीच होनी चाहिए,

-आवेदक, लघु (माइक्रो) उद्यमी होना चाहिए,

-एसबीआई का कम से कम 6 माह पुराना चालू/बचत खाताधारक होना चाहिए,

-अपलोड करने के लिए दस्तावेज PDF/ JPEG / PNG फॉर्मेट में होने चाहिए, अधिकतम साइज़ 2MB.

-आवेदक का आधार नंबर, बैंक अकाउंट से लिंक्ड होना चाहिए और

-आवेदन के लिए मांगे जाने वाले सभी दस्तावेज होने चाहिए आदि।

sbi e mudra loan Required Documents

-SBI Saving / Current Account पासबुक,

-बिजनैस का प्रमाण पत्र ( नाम, बिजनेैश शुरु करने की तिथि और पता ),

-आवेदक का आधार कार्ड,

-आवेदनकर्ता का जाति प्रमाण पत्र,

-आवेदक के बिजनेैस का GST Number and Industrial Aadhar Number आदि।

sbi e mudra loan apply online 50000 loan

-SBI E Mudra Loan Apply Online 50000 के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले इस लिंक – https://emudra.sbi.co.in:8044/emudra पर क्लिक करना होगा-

-क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

-अब इस पेज पर आपको सबसे नीचे की तरफ Proceed For E Mudra का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,

-क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पॉप – अप खुलेगा जिसमें आपको योजना के तहत मांगे जाने वाले दस्तावेजो व योग्यताओं की जानकारी प्राप्त होगी जो कि, इस प्रकार से होगा –

-इसके बाद आपको यहां पर OK के विकल्प पर क्लिक करना होगा,

-क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका Application Form खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

-अब इस पेज पर आने के बाद कुछ जानकारी को दर्ज करना होगा जैसे कि – Mobile Number, SBI Saving / Current Account Number and Required Loan Amount in ( Rs. ) ( ध्यान रहे कि, केवल 50,000 की राशि ही दर्ज करें क्योंकि इससे अधिक राशि के लिए आपको बैंक जाना होगा ) में, आपको केवल 50,000 रुपयो की राशि लिखनी होगी और

-इसे बाद आपको Proceed के विकल्प पर क्लिक करना होगा,

-क्लिक करने के साथ ही आपके सामने इसका इसका पूरा आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको कई प्रकार की जानकारी दर्ज करनी होगी जैसे कि – Personal Details, Business Details, Business Address, Account Details आदि को दर्ज करना होगा,

-इसके बाद आपको सबमिट केो विकल्प पर क्लिक करना होगा,

-क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक PDF आयेगा जिसे आपको डाउनलोड करना होगा और अपने द्धारा दर्ज सभी जानकारी को मिलाना होगा,

-इसके बाद आपको यहां पर नीची की तरफ Proceed का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,

-इसके बाद आपको NSDL के Page पर Redirect किया जायेगा व आपके आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओ.टी.पी भेज जायेगा जिसे आपको दर्ज करना होगा और सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा,

-क्लिक करने के साथ ही आपके सामने एक नया पॉप – अप खुलेगा जिसमे आपको E-Sign के विकल्प पर क्लिक करना होगा औऱ

-अन्त में, आपके सिर्फ 5 मिनटो के भीतर आपके बैंक अकाउंट में 50,000 रुपयो की राशि जमा कर दी जायेगी आदि।

Tags:    

Similar News