उत्तर भारत के इलाको में बर्फबारी के चलते 5 दिसंबर के बाद एमपी, यूपी समेत कई राज्यो का लुढ़केगा पारा, पड़ेगी कड़ाके के ठंड
मौसम विभाग ने देश के तमाम राज्यों को आगाह करते हुए बताया है की अब जल्दी ही तेज ठंड पड़ने वाली है।;
Winter Weather Forecast: मौसम विभाग ने देश के तमाम राज्यों को आगाह करते हुए बताया है की अब जल्दी ही तेज ठंड पड़ने वाली है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक दिसंबर के शुरुआती सप्ताह से ही ठंड का असर बढ़ेगा। साथ ही कई इलाकों में कोहरा तथा उत्तरी इलाकों में बर्फबारी बढ़ेगी।
इन सभी कारणों से मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ सकती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि लगभग 6 डिग्री तक पारा लुढ़क सकता है। इसलिए तमाम लोग ठंड के लिए तैयार हो जाएं।
दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण
ज्यों-ज्यों ठंड बढ़ती जा रही है दिल्ली एनसीआर में दमघोटू हवा अपना असर दिखाना शुरू कर रही है। बताया गया है कि राजधानी में स्माग की चादर ढकी हुई दिखने लगी है। वर्तमान समय में राजधानी में एक्यूआई 332 तक पहुंच गया है। जानकारों की माने तो यह वायु प्रदूषण की बहुत ही खराब कैटेगरी है।
जानकारी के अनुसार दिल्ली से सटे नोएडा में बुधवार को प्रदूषण का स्तर एक्यूआई लेवल 438 तथा गुरुग्राम का एक्यूआई लेबल 339 के स्तर पर पहुंच गया।
न्यूनतम पारा 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं आईएमडी का कहना है कि आने वाले दिनों में पारा 6 डिग्री तक नीचे आ सकता है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 7.3 रहा।
होगी बर्फबारी
मौसम विभाग के बताए अनुसार उत्तर भारत के इलाकों में बर्फबारी होगी। मौसम विभाग का कहना है कि गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी हो सकती है।
विभाग का कहना है कि बढ़ती ठंड में ठंड में 5 दिसंबर तक न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक पहुंच जाएगा। उत्तर भारत के कई इलाकों में भारी ठंड का असर रहेगा। वही देश के राजस्थान के साथ ही मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में तथा उत्तर प्रदेश के उत्तरी इलाकों में तेज ठंड पड़ेगी।