जाति न पूछो साधु की, पूछ लीजिये ज्ञान... विवादों में घिरे खान सर ने कहा 'मेरा नाम खान नहीं है', बताई अपनी असली पहचान...

Khan Sir on Controversy / आज कल पटना वाले 'खान सर' (Khan Sir) ट्विटर पर ट्रेंड कर रहें हैं. पिछले कुछ दिनों से वे विवादों पर आ गए हैं. कभी अपने नाम को लेकर तो कभी धर्म विशेष पर कथित टिप्पणी को लेकर. आइये जानते हैं पटना वाले ये खान सर आखिर कैसे विवादों पर आ गए और क्या एक शिक्षक को ऐसे विवादों में घेरना भारत की संस्कृति के अंतर्गत आता है?

Update: 2021-05-27 18:56 GMT

Khan Sir on Controversy / आज कल पटना वाले 'खान सर' (Khan Sir) ट्विटर पर ट्रेंड कर रहें हैं. पिछले कुछ दिनों से वे विवादों पर आ गए हैं. कभी अपने नाम को लेकर तो कभी धर्म विशेष पर कथित टिप्पणी को लेकर. आइये जानते हैं पटना वाले ये खान सर आखिर कैसे विवादों पर आ गए और क्या एक शिक्षक को ऐसे विवादों में घेरना भारत की संस्कृति के अंतर्गत आता है?

देश भर में ऐसे कई शिक्षक हैं, जो अपने पढ़ाने के स्टाइल के चलते फेमस हो जाते हैं. उन्ही में से एक ऐसे बिहार में कोचिंग पढ़ाने वाले 'खान सर' भी हैं. खान सर अपने पढ़ाने और जानकारी देने के अंदाज के चलते आज न सिर्फ देश बल्कि दुनियाभर में प्रसिद्द हो चुके हैं. खान सर के पढ़ाने का अंदाज कुछ ऐसा है कि वे बेहद प्रैक्टिकल तौर पर वस्तुस्थिति को सामने रखते हैं. 

बिहार के पटना जिले में एक कोचिंग चलाने वाले खान सर हजारों बच्चों को शिक्षा देते हैं. इनमें से कई ऐसे बच्चे होते हैं जिन्हे उनके संस्थान द्वारा मुफ्त में शिक्षा दी जाती है.

खान सर की माने तो लॉकडाउन की वजह से उन्हें शिक्षण कार्य जारी रखने के लिए डिजिटल मीडिया का सहारा लेना पड़ा. वे मोबाइल एप्लीकेशन और यूट्यूब के जरिए अपने विद्यार्थियों को शिक्षा देते रहते हैं. पढ़ाई के साथ में वे रोचक तथ्यों के वीडियो भी शेयर करते हैं, ऐसे वीडियो (Khan Sir Videos) में को वो पूरे तथ्य के सामने रखते हैं. 

कोरोना वीडियो के चलते फेमस हुए खान सर 

खान सर यूं तो काफी फेमस हैं, लेकिन यूट्यूब जैसे डिजिटल प्लेटफार्म में आने के बाद वे भारत ही नहीं बल्कि विश्व भर के लोगों से जुड़ने लगे. उन्होंने कोरोना से सम्बंधित तथ्यों की जानकारी देने वाले वीडियो लोगों तक पहुँचाने शुरू कर दिए.

बेहद ही सरल भाषा और सटीक उदाहरण के साथ उन्होंने कोरोना संक्रमण के बारे में लोगों को समझाया. इसके साथ ही वैक्सीन से लेकर देश विदेश के करंट अफेयर्स, भारत और पडोसी देशों के तथ्यों के बारे में भी उन्होंने कई वीडियो बनाकर लोगों तक पहुँचाया. 

अचानक से विवादों में आ गए

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से पटना वाले खान सर विवादों में हैं. कई लोग उनके नाम को लेकर सोशल मीडिया में ट्वीट कर रहें हैं, तो कई लोग उन्हें धर्म विरोधी और देश विरोधी बता रहें हैं.

हाल ही में खान सर का एक नाम और सोशल मीडिया में प्रचलित हुआ 'अमित सिंह'. लोगों में उनके नाम को लेकर भ्रम पैदा हो गया है. धर्म विशेष के लोगों द्वारा इसके साथ ही उन्हें मुस्लिम विरोधी बताया जाने लगा. सोशल मीडिया में आरोप लगाए जा रहें हैं कि खान सर भारतीयों और मुस्लिमों के बच्चों को पंचर बताने वाला बता रहें हैं. 

खुद सामने आएं खान सर

कंट्रोवर्सी को लेकर खान सर को खुद सामने आना पड़ा. उनके खिलाफ चल रहें सोशल मीडिया ट्रेंड को लेकर वे काफी व्यथित और दुखी नजर आएं. उन्होंने एक एक करके सभी विरोधियों को जबाव देना शुरू किया. उन्होंने कहा कि वे अमित सिंह तो नहीं... पर उनका नाम 'खान' भी नहीं है. उन्होंने कहा कि खान टाइटल है. मैं एक हिन्दुस्तानी हुए, और भारत माता का सेवक हूँ. 

मैं एक शिक्षक हूँ मुझे धर्म के तराजू में मत तौलो

खान सर ने कहा कि मैं हिन्दुस्तानी हूँ, मुझे हिंदुस्तानी ही रहने दो. मैं एक शिक्षक हूँ मुझे धर्म के तराजू में मत तौलो. उन्होंने बताया कि लोग मुझे खान सर के नाम से जानते हैं, और मैं खान सर ही हूँ. अमित सिंह कब बन गया ये तो वो ही बता सकते हैं, जिन्होंने मुझे अमित सिंह बनाया.

उन्होंने कहा कि जाति न पूंछो साधु की, पूछ लीजिए ज्ञान. मैं एक शिक्षक हूँ पर आज कुछ लोगो ने मुझे हिन्दू और मुस्लिम बना दिया. मैं हर धर्म को मानता हूँ, मैं ईद भी मनाता हूँ, तो मैं दिवाली होली भी मनाता हूँ. आज मुझे इस बात को लेकर बहुत दुःख हो रहा है कि मुझे धर्म के तराजू पर तौला जा रहा है. 

दरअसल, विवाद शुरू होता है एक फ़्रांस-पाकिस्तान पर बनाए हुए वीडियो (Khan Sir France - Pakistan Relationship Video) से... इस वीडियो में पाक की एक पार्टी फ़्रांस के राजदूत को पाकिस्तान से निकालने की बात पर सड़कों पर हंगामा करने लगी. इस वीडियो मे मैंने उस पार्टी के द्वारा हंगामा और विरोध प्रदर्शन में इस्तेमाल किए जा रहें बच्चों को लेकर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा कि मेरी पंचर बनाने वाली टिप्पणी उन पार्टी के लोगों के लिए थी. न की हिन्दुस्तान, हिंदुस्तान के मुसलमान और पाकिस्तान को लेकर. 

कई ट्विटर यूजर्स ने वीडियो की भारी आलोचना की और कहा कि 'Khan Sir Islamophobic' और कुछ ने दावा किया कि वह मुस्लिम नहीं बल्कि हिंदू हैं जिनका असली नाम 'अमित सिंह' है.

खान सर का इजराइल-फिलिस्तान वाला वीडियो

दूसरा विवाद इजराइल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे युद्ध के दौरान बनाए गए वीडियो को लेकर था. यहां कई लोग चाहते थें कि खान सर इस वीडियो में फिलिस्तानियों का समर्थन करें और कई लोग इजराइलियों के समर्थन की चाह रखते थें. लेकिन मैंने वीडियो में किसी का भी समर्थन नहीं किया. इस बात पर भी लोग मुझे घेरने की कोशिश कर रहें हैं. वीडियो तथ्य पर आधारित था. 

पाकिस्तान और चीन को जमकर धोते हैं खान सर

दरअसल में खान सर के खिलाफ माहौल खड़ा करने में पाकिस्तान का भी अजेंडा हो सकता है. खान सर अक्सर अपने वीडियो में पाकिस्तान और चीन को जमकर धोते हैं. वे पाकिस्तान को उसकी सूरत दिखाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते.

इन सब विवादों के बीच खान सर ने यूट्यूब और सोशल मीडिया पर एक आधे घंटे का वीडियो डाला है. जिसमें उन्होंने सभी विरोधियों को न सिर्फ करारा जबाव दिया है बल्कि आगे की वीडियो बनाकर यूट्यूब में डालने का सवाल भी अपने चाहने वालों से पूंछा है. उनका मानना है कि मैं पटना वाला खान सर ही ठीक था, यूट्यूब वाला बनकर गलत किया. 

बहरहाल, किसी मुद्दे या किसी इंसान को लेकर कंट्रोवर्सी करना या कंट्रोवर्सी का हिस्सा बनना एक आम चीज़ हो गई है. खान सर के वीडियो लोगों को नई-नई जानकारियां देते हैं, उनके फैंस ऐसे लोगों को मुहतोड़ जबाव भी दे रहें हैं और खान सर से ऐसे ही वीडियो बनाकर लोगों को शिक्षा और जानकारी देने की बात कह रहें हैं. 

Full View

Similar News