केंद्रीय मनोचिकित्सा विभाग में निकली 97 भर्तियां, 10वीं पास इन पदों पर करें आवेदन

CIP Ranchi Recruitment 2022: रांची के केंद्रीय मनोचिकित्सा संस्थान विभाग में 97 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं।

Update: 2022-08-22 12:16 GMT

CIP Ranchi Recruitment 2022: रांची के केंद्रीय मनोचिकित्सा संस्थान विभाग में 97 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। ये भर्तियां 10वीं और 12वीं पास कैंडिडेट्स के लिए हैं। आप अपनी योग्यता के अनुसार इन पदों पर अप्लाई कर सकते हैं। नीचे आपको आवेदन की प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, योग्यता व अंतिम तिथि जानने के लिए नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें;

किन पदों पर होंगी भर्तियां 

व्यवसायिक चिकित्सक – 01 (ओबीसी)

पुस्तकालय लिपिक – 01 (अनारक्षित)

मेडिकल रिकॉर्ड क्लर्क – 01 (यूआर)

वार्ड अटेंडेंट (पुरुष) – 56 (यूआर -23, एससी -8, एसटी -4, ओबीसी -15, ईडब्ल्यूएस -6)

वार्ड अटेंडेंट (महिला) – 37 (यूआर-18, एससी-5, एसटी-2, ओबीसी-9, ईडब्ल्यूएस-3)

भर्ती के लिए योग्यता

व्यावसायिक चिकित्सक: दो साल के अनुभव के साथ व्यावसायिक चिकित्सा में स्नातक की डिग्री।

पुस्तकालय लिपिक: मान्यता प्राप्त संस्थान से लाइब्रेरी साइंस में सर्टिफिकेट के साथ 12वीं पास।

मेडिकल रिकॉर्ड क्लर्क: कंप्यूटर में एक्सपर्ट होने के साथ 12वीं पास हो या उसके समकक्ष कोई डिप्लोमा हो।

वार्ड अटेंडेंट (पुरुष): 10वीं पास होने के साथ संबंधित क्षेत्र में कार्य का अनुभव हो।

वार्ड अटेंडेंट (महिला): 10वीं पास होने के साथ संबंधित क्षेत्र में कार्य का अनुभव होना चाहिए। 

आयु सीमा 

Age Limit: आयु 18 वर्ष से 33 वर्ष

आवेदन की तिथि और अंतिम तिथि

Application date and last date: इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इन पदों पर 1 सितंबर 2022 से लेकर 30 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क 

Application Fees: जनरल और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क ₹1000 वहीं एससी एसटी और ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए ₹500 का आवेदन शुल्क देना होगा।

वेतन 

Salary: ₹34500 से लेकर ₹112400 तक की सैलरी।

आवेदन की प्रक्रिया 

How To Apply: जो भी इन पदों के लिए पात्र हैं वे केंद्रीय मनश्चिकित्सा संस्थान रांची के ऑफिसियल वेबसाइट https://cipranchi.nic.in/  पर जाकर के दी गई जानकारी को सावधानी पूर्वक पढ़कर आवेदन कर सकते हैं। 

Tags:    

Similar News