एमपी को रेलवे की सौगात: भोपाल-जबलपुर से चलेंगी 8 स्पेशल ट्रेन, 4 ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच, 1 नवंबर से होगी शुरुआत

Indian Railways Latest Updates: यात्रियों को सुविधा देने के उद्देश्य से रेलवे ने भोपाल, सतना, होशंगाबाद और जबलपुर रूट में 8 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।

Update: 2022-10-31 13:56 GMT

Indian Railways

Indian Railways Latest Updates: यात्रियों को सुविधा देने के उद्देश्य से रेलवे ने भोपाल, सतना, होशंगाबाद और जबलपुर रूट में 8 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। वही भोपाल बिलासपुर एक्सप्रेस और दुर्ग भोपाल एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगाने की घोषणा की गई है। इन ट्रेनों के शुरू होने से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी। रेलवे द्वारा लिया गया यह निर्णय निश्चित तौर पर यात्रियों के हित में देखा जा रहा है।

आइए जानें स्पेशल ट्रेन कब और कहां से गुजरेगी

  • जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 02105 लोकमान्य तिलक टर्मिनल- गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 2 नवंबर को लोकमान तिलक टर्मिनल से 5:15 से चलेगी।
  • इसी तरह गाड़ी संख्या 02106 गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 4 नवंबर को गोरखपुर स्टेशन से सुबह 3:00 बजे चलेगी।
  • वही गाड़ी संख्या 01027 दादर गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 30 अक्टूबर से 29 नवंबर तक सप्ताह में 4 दिन मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को दादर एक्सप्रेस से दोपहर 2रू15 बजे चलेगी।
  • वही गाड़ी संख्या 01028 गोरखपुर दादर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 1 नवंबर से 1 दिसंबर तक सप्ताह में 4 दिन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को गोरखपुर स्टेशन से दोपहर 2रू25 पर चलेगी।
  • इसी तरह 01663 रानी कमलापति दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 1 नवंबर को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 2रू20 बजे चलकर अगले दिन सुबह 8रू45 पर दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।
  • इसी तरह गाड़ी संख्या 01664 दानापुर रानी कमलापति प सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 2 नवंबर को दानापुर स्टेशन से दोपहर 12रू45 पर चलकर अगले दिन 9रू50 पर रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 01417 पुणे दानापुर स्पेशल ट्रेन 1 नवंबर को पुणे स्टेशन से रात 12रू10 बजे चलकर अगले दिन सुबह 8रू00 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 01418 दानापुर पुणे स्पेशल ट्रेन 2 नवंबर को दानापुर स्टेशन से सुबह 11रू00 बजे चलकर वह 4रू30 पर पुणे स्टेशन पहुंचेगी।

इन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

  • जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन में 1 नवंबर से 30 नवंबर तक स्लीपर कोच लगाए जाएंगे।
  • इसी तरह है गाड़ी संख्या 18235 भोपाल बिलासपुर एक्सप्रेस में भी स्लीपर कोच लगाया जाएगा।
  • गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग भोपाल एक्सप्रेस में 1 से 30 नवंबर तक स्लीपर श्रेणी का एक कोच लगेगा।
  • साथ में 12854 भोपाल दुर्ग एक्सप्रेस में भी 2 नवंबर से 1 दिसंबर तक स्लीपर कोच लगाया जाएगा।
Tags:    

Similar News