जम्मू-कश्मीर में 6 आतंकियों के घर ध्वस्त: पहलगाम हमले पर पाक PM जांच को तैयार, सेना ने LoC पर फिर की फायरिंग; पाकिस्तानी दुल्हनों को भारत छोड़ने के आदेश

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने जांच में सहयोग की पेशकश की है, लेकिन पाक सेना ने लगातार दूसरे दिन LoC पर फायरिंग की। भारत ने पाक नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया है, जिससे नई नवेली पाकिस्तानी दुल्हनों पर संकट आ गया है। वहीं, कश्मीर में 6 आतंकियों के घर गिरा दिए गए हैं।;

Update: 2025-04-26 14:54 GMT

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर चौतरफा घिरे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि उनका देश किसी भी निष्पक्ष जांच में सहयोग करने को तैयार है। उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान को बदनाम किया जा रहा है और बार-बार लगने वाले आरोप बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। शरीफ भले ही जांच की बात कर रहे हों, लेकिन पाकिस्तानी सेना अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही। शनिवार को लगातार दूसरे दिन पाक सेना ने LoC पर गोलीबारी की, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। फिलहाल किसी नुकसान की खबर नहीं है।

कश्मीर में एक्शन: 6 आतंकियों के घर जमींदोज, TRF का खंडन

पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा बलों ने कश्मीर घाटी में आतंकियों और उनके समर्थकों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। पिछले कुछ दिनों में त्राल, अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम और शोपियां में चलाए गए तलाशी अभियानों के दौरान अब तक 6 आतंकवादियों के घरों को ध्वस्त किया जा चुका है। इस बीच, हमले के तीन दिन बाद आतंकी संगठन 'द कश्मीर रेजिस्टेंस फ्रंट' (TRF) ने हमले की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया है, जबकि शुरुआत में इसी संगठन ने जिम्मेदारी ली थी।

भारत में सख्ती: मीडिया एडवाइजरी, घुसपैठियों पर कार्रवाई

भारत सरकार ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सभी मीडिया संस्थानों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें रक्षा अभियानों और सेना की गतिविधियों की कवरेज न करने की सलाह दी गई है। वहीं, गृह मंत्री अमित शाह की अपील के बाद घुसपैठियों के खिलाफ एक्शन तेज हो गया है। गुजरात के सूरत और अहमदाबाद में शनिवार सुबह 1000 से ज्यादा अवैध घुसपैठियों को गिरफ्तार किया गया।

नई नवेली पाकिस्तानी दुल्हनों पर देश छोड़ने का संकट

भारत सरकार द्वारा सभी पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़कर वापस जाने के आदेश के बाद मानवीय संकट भी खड़ा हो गया है। इसका सबसे दर्दनाक असर जैसलमेर में देखने को मिला, जहां पाकिस्तान के सिंध प्रांत से महज 13 दिन पहले ब्याह कर आईं दो नई नवेली दुल्हनों को वापस पीहर (पाकिस्तान) भेजे जाने का फरमान आ गया है। अभी उनके हाथों की मेहंदी भी नहीं छूटी थी कि इस आदेश ने घर की खुशियों को मातम में बदल दिया। इस खबर के सदमे से एक दुल्हन के पति की तबीयत इतनी बिगड़ गई कि उसे जोधपुर में भर्ती कराना पड़ा है।

पाक सेना प्रमुख का भड़काऊ बयान

तनाव के बीच, पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने शनिवार को काकुल स्थित पाकिस्तान मिलिट्री एकेडमी में पासिंग आउट परेड के दौरान भड़काऊ भाषण दिया। उन्होंने द्वि-राष्ट्र सिद्धांत को दोहराते हुए कहा कि मुसलमान जीवन के हर पहलू में हिंदुओं से अलग हैं। उन्होंने कहा, "हमारे पूर्वजों ने पाकिस्तान बनाने के लिए बहुत बलिदान दिया है। हम जानते हैं कि इसकी रक्षा कैसे करनी है।" मुनीर ने कश्मीर को पाकिस्तान की 'शिरा' (Jugular vein) करार दिया, जबकि भारत लगातार कहता रहा है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उसके अभिन्न अंग हैं।

Tags:    

Similar News