MP Board 5th 8th Exam 2023: क्या एक विषय में फेल होने वालों को देनी होगी सभी सब्जेक्ट्स की पूरक परीक्षा? राज्य शिक्षा केन्द्र ने दी जानकारी

MP 5th 8th Board Exam Poorak Pariksha 2023: मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केन्द्र (Madhya Pradesh State Education Center) द्वारा घोषित कक्षा 5वीं एवं 8वीं के बोर्ड पैटर्न परीक्षा परिणाम में फेल हुए विद्यार्थियों को सभी विषयों में पूरक परीक्षा का एक अवसर प्राप्त होगा।

Update: 2023-05-18 11:45 GMT

MP 5th 8th Board Exam Poorak Pariksha 2023: मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केन्द्र (Madhya Pradesh State Education Center) द्वारा घोषित कक्षा 5वीं एवं 8वीं के बोर्ड पैटर्न परीक्षा परिणाम में फेल हुए विद्यार्थियों को सभी विषयों में पूरक परीक्षा का एक अवसर प्राप्त होगा।

जानकारी के अनुसार जो विद्यार्थी जिस विषय में अनुतीर्ण हुआ है उसे मात्र उसी विषय की पूरक परीक्षा देनी होगी। ऐसे विद्यार्थी जो सभी विषयों में अनुतीर्ण हुए हों, उन्हें सभी विषयों में पूरक परीक्षा का अवसर दिया जाएगा। सामान्यतः पूरक परीक्षा का प्रावधान 2 या 3 विषयों में होता है।

बता दें की मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केन्द्र ने जानकारी दी है की इस संबंध में कुछ समाचार पत्रों के द्वारा उक्त संबंध में यह प्रकाशित किया गया है कि अगर विद्यार्थी एक विषय में अनुतीर्ण है, तो उसे सभी विषयों में पूरक परीक्षा देने होगी।

बता दे की मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केन्द्र ने स्पष्ट किया है कि छात्र जिस या जितने विषयों में फेल है, उसे उसी या उतने ही विषयों की पूरक परीक्षा में शामिल होना है, न कि सभी विषयों की पुनः परीक्षा देनी होगी। संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र धनराजू एस ने विद्यार्थियों से कहा है कि ये भ्रम या तनाव में न रहे थे जिस विषय में असफल रहे हैं. उन्हें मात्र इसी विषय की पूरक परीक्षा देनी है।

Tags:    

Similar News