Weather Alert : ग्वालियर और चंबल संभागों में रेड अलर्ट, रीवा, सागर, भोपाल संभागों के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

Weather Alert : मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. अब मौसम विभाग ने ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों के लिए रेड एवं रीवा, सागर, भोपाल संभाग के जिलों में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 

Update: 2021-08-01 18:34 GMT

Weather Alert : मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. अब मौसम विभाग ने ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों के लिए रेड एवं रीवा, सागर, भोपाल संभाग के जिलों में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 

मौसम विभाग के मुताबिक़ अगले 24 घंटों में ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों, एवं नीमच, मंदसौर जिलों में अति भारी से अत्याधिक भारी वर्षा के साथ गरज एवं बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. यहां 115.6 से 204.4 mm या इससे अधिक बारिश की चेतावनी दी गई है. 

जबकि रीवा, सागर, भोपाल संभाग के जिलों में एवं आगर और शाजापुर जिलों में भारी से अति भारी वर्षा के साथ गरज एवं बिजली गिरने की संभावना बताई गई है. इन इलाकों में 64.5 से 204.4 mm बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यह पूर्वानुमान 2 अगस्त की सुबह 6 बजे तक वैध रहेगा, जबकि 3 एवं 4 अगस्त को भी मौसम ऐसा ही रहने की संभावना मौसम विभाग द्वारा बताई गई है. 

 

Similar News