कल घोषित हो सकते हैं नगरीय निकाय चुनाव कार्यक्रम

भोपाल। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा 13 मार्च को निर्वाचन आयोग कर सकता है। प्रदेश के 407 नगरीय निकायों में से 307 नगरीय निकायों का कार्यकाल 25 सितंबर 2020 को समाप्त हो चुका है। वहीं 8 नगरीय निकायों का कार्यकाल जनवरी-फरवरी 2021 में पूरा हो गया। नवगठित 29 परिषदों में भी चुनाव होने हैं। यदि सब कुछ ठीक रहा तो 13 मार्च को राज्य चुनाव आयोग प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है। वहीं 15 अप्रैल तक पूरी चुनावी प्रक्रिया होकर, चुनाव संपन्न हो जाएंगे।

Update: 2021-03-12 09:59 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा 13 मार्च को निर्वाचन आयोग कर सकता है। प्रदेश के 407 नगरीय निकायों में से 307 नगरीय निकायों का कार्यकाल 25 सितंबर 2020 को समाप्त हो चुका है। वहीं 8 नगरीय निकायों का कार्यकाल जनवरी-फरवरी 2021 में पूरा हो गया। नवगठित 29 परिषदों में भी चुनाव होने हैं। यदि सब कुछ ठीक रहा तो 13 मार्च को राज्य चुनाव आयोग प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है। वहीं 15 अप्रैल तक पूरी चुनावी प्रक्रिया होकर, चुनाव संपन्न हो जाएंगे।

फरवरी में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने सरकार को नगरीय चुनाव जल्द से जल्द कराए जाने के निर्देश दिए थे। नगरीय निकाय के चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे। चुनाव मे कोरोना से बचाव के पूरे इंतजाम किए जाएंगे और चुनाव ईवीएम के माध्यम से ही होंगे। ईवीएम की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए वीवीपैट का इस्तेमाल भी किया जाएगा। दरअसल फरवरी 2021 में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार को नगरीय निकाय चुनाव जल्द से जल्द कराए जाने के निर्देश दिये थे। एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने आदेश दिया था। जिसके जवाब में सरकार ने कहा था कि 3 मार्च को वोटर लिस्ट जारी कर दी जाएगी। सरकार अब पूरी तरह से चुनाव के लिए तैयार है।

Similar News