स्कूलों में विद्यार्थियों को अब स्वल्पाहार, नाश्ता भी मिलेगा, आदेश जारी : MP NEWS

भोपाल। शासकीय स्कूल में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए बड़ी व्यवस्था की गई है। शासकीय स्कूल में विद्यार्थियों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की जाएगी। लोक शिक्षण संचनालय ने इसके निर्देश शासकीय स्कूलों को दिए हैं। शासकीय हायर, हायर सेकेंडरी स्कूल को निर्देश देते हुए डीपीआई ने कहा कि सुबह 9 बजे से 5 बजे तक लगने वाली कक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को अब स्वल्पाहार में चना, मुरमुरा, गुड़, भेल इत्यादि की व्यवस्था की जाए। स्वल्पाहार व्यवस्था सभी शासकीय विद्यालय में परीक्षा शुरू होने तक की जाएगी। इस मामले में सभी शासकीय विद्यालयों को राशि जारी किए जा रहे हैं।

Update: 2021-03-20 23:52 GMT

भोपाल। शासकीय स्कूल में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए बड़ी व्यवस्था की गई है। शासकीय स्कूल में विद्यार्थियों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की जाएगी। लोक शिक्षण संचनालय ने इसके निर्देश शासकीय स्कूलों को दिए हैं। शासकीय हायर, हायर सेकेंडरी स्कूल को निर्देश देते हुए डीपीआई ने कहा कि सुबह 9 बजे से 5 बजे तक लगने वाली कक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को अब स्वल्पाहार में चना, मुरमुरा, गुड़, भेल इत्यादि की व्यवस्था की जाए। स्वल्पाहार व्यवस्था सभी शासकीय विद्यालय में परीक्षा शुरू होने तक की जाएगी। इस मामले में सभी शासकीय विद्यालयों को राशि जारी किए जा रहे हैं।

स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि विद्यालय संचालन के समय विद्यार्थियों के लिए स्वल्पाहार में वृद्धि की जाए। वहीं लोक शिक्षण संचनालय स्कूलों को स्वल्पाहार राशि अपर्याप्त होने पर शाला विकास निधि से विद्यार्थियों के स्वल्पाहार की व्यवस्था हेतु राशि व्यय करने की अनुमति दी है। हालांकि अभी कोरोना वायरस के एक साल स्कूलों में कक्षाओं का संचालन नहीं हो सका है। जिससे बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह से ठप हो गई है। आगे भी शैक्षणिक सत्र की शुरूआत होना फिलहाल मुश्किल ही लग रहा है।

Similar News