चौथी बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर 'शिवराज ने रचा इतिहास'
भोपाल। आज शिवराज सिंह चौहान विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की है. शिवराज चौथी बार प्रदेश के मुखि
भोपाल। आज शिवराज सिंह चौहान विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की है. शिवराज चौथी बार प्रदेश के मुखिया बनने के साथ एक रिकॉर्ड भी बना रहें है. इससे पहले कोई भी चौथी बार मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश के इतिहास में नहीं बना है.
15 माह सत्ता से दूर रहने के बाद शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर आज मुख्यमंत्री पद का दायित्व सम्हाल चुके हैं, शिवराज का शपथ ग्रहण समारोह कोरोना वायरस के चलते साधारण रहा. महामहिम राज्यपाल लालजी टंडन ने शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीधे मंत्रालय की ओर निकल गए, बताया जा रहा है उन्होंने कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर सचिव स्तरीय बैठक आहूत की है, जिन्हे वे निर्देशित करेंगे।