रीवा: बेखौफ युवकों ने चौराहे में किया नंगानाच, दिनदहाड़े बोलेरो सवारों पर जानलेवा हमला...

रीवा: बेखौफ युवकों ने चौराहे में किया नंगानाच, दिनदहाड़े बोलेरो सवारों पर जानलेवा हमला... रीवा। जिले में बदमाश इतने बेखौफ हो गए हैं कि

Update: 2021-02-16 06:48 GMT

रीवा: बेखौफ युवकों ने चौराहे में किया नंगानाच, दिनदहाड़े बोलेरो सवारों पर जानलेवा हमला…

रीवा। जिले में बदमाश इतने बेखौफ हो गए हैं कि दिनदहाड़े भरे चौराहे में किसी को भी दौड़ा लेते हैं। इसी तरह का नजारा शुक्रवार को सिरमौर चैराहे से पीके स्कूल के बीच देखने को मिला। जहां सिरमौर के पास बाइक सवार युवकों ने बोलेरो सवार लोगों पर हमला करने की कोशिश की लेकिन बोलेरो सवार लोग सरपट पीके स्कूल की तरफ भागे।

गुरू-शिष्य का रिश्ता हुआ शर्मसारः कोचिंग संचालक ने 10वीं की छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी फरार

किंतु पीके स्कूल के सामने एक बाइक सवार बोलेरो के सामने आ गया और उसे बचाने वाहन रोकना पड़ा। तभी काफी संख्या में बाइक सवार युवक पहुंच गये और बोलेरो सवार युवक अमित तिवारी एवं जितेंद्र पाठक पर डंडा, तलवार, चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

Ujjain : शिव की नगरी से चलेगी 2 दिन शिवराज की सरकार..

हमले में गंभीर रूप से घायल प्रवीण पाठक निवासी गंगेव एवं अमित तिवारी को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। हमलावर अपना चेहरा नकाब से ढके हुए थे जिससे उनकी पहचान नहीं हो पाई है।

कहां रहती है पुलिस

भरे चैराहे में दिनदहाड़े नंगा नाच चलता रहता है लेकिन पुलिस का कहीं पता नहीं चलता। बदमाश युवकों को दौड़ाते रहे जिससे शहर के मुख्य चैराहे में भगदड़ मची रही लेकिन पुलिस का कहीं रता पता नहीं रहा, न उसे इस संबंध में भनक ही लग पाई। यही कारण है कि अपराधी बेखौफ नंगा नाच करते हुए चलते बने। पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली के कारण लगातार अपराध में बढ़ोत्तरी हो रही है।

Rewa Local News / धू-धूकर जलती रही दुकानें, शो-पीस बनी रही फायर ब्रिगेड मशीन

Rewa : घर से नौकरी करने गये युवक की एक माह बाद पहुंची लाश

Rewa : डॉक्टर के लिये PM आवास योजना बनी कामधेनू, जुटाये 70 लाख, शौक किया पूरी, हुआ अब यह हाल…

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News