रीवा: मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर मनोज इंदुलकर कोरोना पॉजिटिव, इलाज़ के दौरान बिगड़ गई थी तबियत..

रीवा: मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर मनोज इंदुलकर कोरोना पॉजिटिव, इलाज़ के दौरान बिगड़ गई थी तबियत..रीवा: मध्यप्रदेश में जहां कोरोना का असर ढीला हो

Update: 2021-02-16 06:37 GMT

रीवा: मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर मनोज इंदुलकर कोरोना पॉजिटिव, इलाज़ के दौरान बिगड़ गई थी तबियत..

रीवा: मध्यप्रदेश में जहां कोरोना का असर ढीला हो गया था वही फिर से कोरोना ने पलटी मारी है. हाल ही में मेडिकल कॉलेज के प्रभारी डीन डॉक्टर मनोज इंदुलकर कोरोना पॉजिटिव पाएं गए जिसके बाद अस्पताल में हड़कंप सा मच गया.

मध्यप्रदेश में कांग्रेस के चुनाव प्रचार के लिए नहीं आए राहुल और प्रियंका गांधी, ये खबर आपको चौका कर रख देगी…

जानकारी के मुताबिक डॉक्टर इंदुलकर मरीजों के बीच बने रहते थे जिसके बाद वो खुद कोरोना संक्रमित हो गए. आपको बता दे की कोरोना वार्ड में डॉक्टर मनोज इंदुलकर हमेशा बने रहते थे. यहाँ तक की वो अपने घर भी नहीं जाते थे.

सुबह तबीयत बिगडऩे पर इनकी किट से जांच कराई गई। जांच पॉजिटिव आई। रिपोर्ट आने के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में ही भर्ती किया गया। सर्दी, खांसी के साथ ही उन्हें बुखार भी की भी शिकायत थी।

डीन को संजय गांधी अस्पताल के सेकंड लोर में भर्ती किया गया है। शुरुआत इलाज के दौरान डॉ इंदूलकर की तबीयत थोड़ी नासाज हो गई थी। ठंड के साथ बुखार आने लगी थी। उनकी हालत देखकर डॉटरों के भी पसीने छूट गए थे।

सिवनी में भूकंप के झटके के बाद प्रदेश भर में अलर्ट, आने वाले 72 घंटे में सतर्क रहने की जरूरत : MP NEWS

नहर में डूबे युवक की मौत वही दूसरी तरफ अन्य घटना में सरपंच की मौत : SATNA NEWS

अब मंत्री कर सकेंगे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति : MP NEWS

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News