बालाघाट / 4.94 लाख नकली नोट के साथ चार लोगों को पुलिस ने दबोचा

बालाघाट। जिले की बैहर थाना पुलिस ने नकली नोट खपाने की फिराक में घूम रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी अनुसार डिंडोरी और मंडला जिले के चार लोगों को दो-दो हजार के 247 नोट जो 494000 रुपये के नकली नोट के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Update: 2021-03-12 19:00 GMT

बालाघाट। जिले की बैहर थाना पुलिस ने नकली नोट खपाने की फिराक में घूम रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी अनुसार डिंडोरी और मंडला जिले के चार लोगों को दो-दो हजार के 247 नोट जो 494000 रुपये के नकली नोट के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

बैहर पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना पर शरद पिता वीरेंद्र सोनी 30 वर्ष निवासी किसलपुरी जिला डिंडोरी, मनोहर सिंह पिता प्रताप सिंह राठौर 50 वर्ष निवासी ग्राम बिलासर जिला डिंडोरी, अमृत मेरावी पिता सम्मेलन 28 वर्ष निवासी चांदरानी रैयत जिला डिंडोरी एवं मुकेश कुमार नंदा पिता स्व. धनेश कुमार 29 वर्ष निवासी गिठार जिला मंडला को नकली नोटों के साथ दबोचा है। बैहर एएसपी श्यामलाल मरावी ने बताया कि सभी आरोपी बम्हनी चैराहे पर एक बाइक और स्कूटी में सवार होकर 4.94 लाख रुपये के नकली नोट खपाने पहुंचे थे।

पुलिस ने बताया कि दो-दो हजार रुपये के सीरिज नंबर के स्कैनर और कलर प्रिंटर के माध्यम से बनाए गए नकली नोट बरामद हुए हैं। पुलिस ने चारों आरोपियों खिलाफ पंजीबद्ध कर जांच कर रही है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह नकली नोट आरोपियों के पास कहां से आए हैं।

Similar News