मजदूर के घर न बिजली पहुंची न मीटर लगा और पहुंच गया लाखों का बिल, कुर्की नोटिस भी जारी : MP NEWS
डिंडोरी। मध्यप्रदेश विद्युत कंपनी में किस तरह से अंधेरगर्दी व्याप्त है इसका एक उदाहरण डिंडोरी के एक मजदूर को भेजे बिल से लगाया जा सकता है। जहां बिजली के बिना कलेक्शन लिये मजदूर को एक लाखों रुपये का बिल भेजते हुए कुर्की का नोटिस भी जारी कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले के चटुआ गांव में एक मजदूर को बिजली बिल जमा न करने पर कुर्की का नोटिस जारी किया गया है। आश्चर्य की बात यह है कि जिस मजदूर विनोद के घर कुर्की का नोटिस जारी किया गया है उसका न तो कोई बिजली कनेक्शन है और न ही कोई मीटर आदि लगा हुआ है। इसके बावजूद मजदूर विनोद के घर 2019 में 45 हजार रुपये का बिल भेजा गया और 2020 में 47 हजार रुपये का बिजली बिल भेजा गया है।
डिंडोरी। मध्यप्रदेश विद्युत कंपनी में किस तरह से अंधेरगर्दी व्याप्त है इसका एक उदाहरण डिंडोरी के एक मजदूर को भेजे बिल से लगाया जा सकता है। जहां बिजली के बिना कलेक्शन लिये मजदूर को एक लाखों रुपये का बिल भेजते हुए कुर्की का नोटिस भी जारी कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले के चटुआ गांव में एक मजदूर को बिजली बिल जमा न करने पर कुर्की का नोटिस जारी किया गया है। आश्चर्य की बात यह है कि जिस मजदूर विनोद के घर कुर्की का नोटिस जारी किया गया है उसका न तो कोई बिजली कनेक्शन है और न ही कोई मीटर आदि लगा हुआ है। इसके बावजूद मजदूर विनोद के घर 2019 में 45 हजार रुपये का बिल भेजा गया और 2020 में 47 हजार रुपये का बिजली बिल भेजा गया है।
इस संबंध में मजदूर विनोद में बताया है कि उसके द्वारा कई बिजली विभाग के अधिकारियांे से शिकायत की गई लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। वहीं मजदूर के घर कुर्की का नोटिस जारी कर दिया गया है। मजदूर ने बताया कि दो साल पहले उसके द्वारा बिजली कनेक्शन के लिये शिविर में आवेदन किया गया था लेकिन उसके घर बिजली नहीं पहुंची और लाखों का बिल व कुर्की नोटिस जरूर पहुंच गया है। नोटिस के बाद मजदूर परेशान है और बिजली विभाग के चक्कर लगा रहा है। बताया गया है कि इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों तक पहुंचने के बाद गलती मानते हुए बिल निरस्त कर दिया गया है।