MPBSE: 10वीं-12वीं General Promotion, जानिए क्या बोलें Chief Minister Shivraj

MPBSE 10th-12th Exam News : शिवराज सरकार ने 10वीं कक्षा के Students को राहत देते हुए उन्हें General Promotion देने का निर्णय लिया है।

Update: 2021-02-16 06:22 GMT

MPBSE: 10वीं-12वीं General Promotion, जानिए क्या बोलें Chief Minister Shivraj

MPBSE (Madhya Pradesh Board Of Secondary Edication) 10th-12th Exam News : शिवराज सरकार ने 10वीं कक्षा के Students को राहत देते हुए उन्हें General Promotion देने का निर्णय लिया है।

राहत भरी खबर, देश के हर जिले में चलेंगी 1000 से अधिक Shramik Special Train

मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी और कक्षा 10 के छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा। वहीं उन्होंने 12 वीं कक्षा की परीक्षाओं के संबंध में बताया कि बचे हुए पेपर 8 जून से 16 जून के बीच होंगे।

CM SHIVRAJ ने कहा, MP में नए मॉडल से मजबूत करेंगे अर्थव्यवस्था

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि निजी स्कूलों को छात्रों से केवल शिक्षण शुल्क लेने की अनुमति दी गई है। उन्होंने कहा कि 19 मार्च से जब तक लॉकडाउन समाप्त नहीं हो जाता है, तब तक निजी स्कूल ट्यूशन फीस के अलावा कोई चार्ज पालकों से नहीं वसूल सकेंगे।

 

Similar News