MPBSE 10th-12th Examination 2021 / कोरोना संक्रमण के चलते बोर्ड परीक्षाओं की तिथि स्थगित, अब जून में होंगे एग्जाम

MPBSE 10th-12th Examination Time Table 2021 / मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा मई से होने वाली 10th-12th परीक्षाओं की तिथियों को स्थगित कर दिया है. अब परीक्षाएं जून माह में आयोजित की जाएंगी. राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते यह निर्णय लिया गया है. 

Update: 2021-04-14 11:41 GMT

MPBSE 10th-12th Examination Time Table 2021 / मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा मई से होने वाली 10th-12th परीक्षाओं की तिथियों को स्थगित कर दिया है. अब परीक्षाएं जून माह में आयोजित की जाएंगी. राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते यह निर्णय लिया गया है. 

बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार के निर्देश पर प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 1 माह के लिए स्थगित कर दी गई है. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी, हायर सेकेंडरी (व्यवसायिक), डिप्लोमा इन प्री स्कूल एजुकेशन, शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षाएं अब जून माह में आयोजित की जाएंगी.

जून के पहले सप्ताह से शुरू होंगी परीक्षाएं 

मंडल ने मई के स्थान पर जून में परीक्षाएं आयोजित करने का फैंसला लिया है. जून के प्रथम सप्ताह से परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. विस्तृत संशोधित परीक्षा कार्यक्रम शीघ्र जारी किया जाएगा. बता दें मंडल द्वारा यह परीक्षाएं 30 अप्रैल एवं 1 मई 2021 से प्रारंभ होना नियत थी. 

Similar News