एमपी में 12000 शिक्षको के ट्रांसफर को लेकर बड़ी अपडेट, जानें कब जारी होगी लिस्ट

MP Government Teacher Transfer News Updates: स्कूल शिक्षा विभाग शिक्षकों के ट्रांसफर की सूची दीपावली के पहले जारी कर सकती है।

Update: 2022-10-21 07:00 GMT

MP Government Teacher Transfer News Updates: स्कूल शिक्षा विभाग शिक्षकों के स्थानांतरण (Transfer) की सूची दीपावली के पहले जारी कर सकती है। 10 अक्टूबर तक स्थानांतरण के लिए शिक्षकों को आवेदन करना था। प्रदेश के 12 हजार शिक्षको ने स्थानांतरण के आवेदन किया है। अब च्वाइस फीलिंग के अनुसार रिक्तता का सत्यापन किया जा रहा है। एसे में माना जा रहा है कि बहुत जल्दी शिक्षकों के स्थानांतरण की सूची जारी कर दी जायेगी।

22 अक्टूबर को जारी होगी सूची

जानकारी के अनुसार आनलाइन स्थानांतरण आदेश 22 अक्टूबर तक जारी हो सकता है। रिलीभ करने और ज्वाइन करने की कार्रवाई के लिए 5 नवम्बर तक का समय निर्धारित किया गया है।

इनका नहीं होगा स्थानांतरण

जानकारी के अनुसार उन शिक्षकों का स्थानांतरण नहीं किया जायेगा जिनके रिटायरमेंट की अवधि अब नजदीक है। साथ ही उनका भी स्थानांतरण नहीं किया जायेगा जिनकी सेवा अवधि मात्र 3 वर्ष शेष है और वह गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं।

गांव जायेगे शहरी शिक्षक

स्कूल शिक्षा विभाग की नई नीति के तहत ऐसे शिक्षकों का स्थानांतरण गांव की स्कूलों में किया जायेगा जो शहरी विद्यालय में 10 वर्ष से जमे हुए हैं। ऐसे शिक्षक अगर अपनी च्वाइस फीलिंग में गांव के विद्यालयों का चयन करते हैं तो उन्हे प्राथमिकता दी जायेगी।

वहीं नये नियम के अध्यापक संवर्ग से आये शिक्षकों को 5 से 10 साल की सेवा गांव के विद्यालयों में देनी होगी। साथ ही बताया गया है कि भोपाल, इंदौर, जबलपुर तथा ग्वालियर सहित 19 जिलें के प्राथमिक शिक्षकों का स्थानांतरण जिले की स्कूलों में नहीं किया जायेगा। क्योंकि वहां अतिशेष शिक्षकों की पहले से उपलब्धता बाताई गई है।

Tags:    

Similar News