MP LOCKDOWN : 26 हजार से अधिक घरों में की गई राशन की Home delivery

MP LOCKDOWN : 26 हजार से अधिक घरों में की गई राशन की Home delivery भोपाल । कोरोना संक्रमण के चलते राजधानी में लॉक डाउन चल रहा है। ऐसे मे

Update: 2021-02-16 06:18 GMT

MP LOCKDOWN : 26 हजार से अधिक घरों में की गई राशन की Home delivery

भोपाल । कोरोना संक्रमण के चलते राजधानी में लॉक डाउन चल रहा है। ऐसे में आम जनता को खाद्य सामग्रियों (किराना सामान) की Home delivery प्रशासन द्वारा कराई जा रही है। गत आठ दिनों में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा 26 हजार से अधिक घरों में किराना सामान, भोजन, फास्ट फूड और पिज्जा की Home delivery की गई है।

CORONAVIRUS: REWA के इस विधायक ने लिखा CM SHIVRAJ को पत्र, पढ़िए

दरअसल, लॉक डाउन के दौरान शहर में भीड़ ना हो और घर बैठे किराना, भोजन थाली, पिज्जा लोगों को मुहैया कराने के लिए कई स्टोर्स ऑनलाइन या कॉल से Home delivery की सुविधा दे रहे हैं। इसका फायदा भोपाल के वाशिंदे उठा रहे है। शनिवार को करीब 5 हजार लोगों को घरों में राशन की सप्लाई की गई। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीके वर्मा ने बताया कि ऑनलाइन बुकिंग की डिमांड लगातार बढ़ रही है।

CM SHIVRAJ का ऐलान, 3 महीने का राशन और इन्हे 1-1 हजार रूपए दूंगा

28 मार्च को 400 लोगों ने ऑनलाइन किराना की बुकिंग की थी। 29 मार्च को यह संख्या  बढ़ कर 1 हजार 900, 30 मार्च को 2 हजार 822, 31 मार्च को 3 हजार 272 और 1 अप्रैल को 4 हजार 180, 2 अप्रैल को 4 हजार 30, 3 अप्रैल को 4 हजार 855 और आज 4 अप्रैल को 4 हजार 862 से अधिक हो गई।

Similar News