एमपी की हिन्दू लड़की उत्तराखंड हाईकोर्ट जाकर बोली- मुझे नमाज पढ़ना है!

Hindu girl Uttarakhand High Court Namaz: मध्य प्रदेश के नीमच की रहने वाली भावना ने उत्तरखंड हाईकोर्ट में जाकर नमाज पड़ने की अपील की है

Update: 2023-05-12 08:09 GMT

Hindu girl Uttarakhand High Court Namaz: मध्य प्रदेश के नीमच जिले की रहने वाली एक हिन्दू लड़की उत्तराखंड हाईकोर्ट गई. वहां जाकर उसने कहा- मुझे अपने दोस्त फरमान के साथ नमाज पढ़नी हैं. लड़की ने नमाज पढ़ने के लिए कोर्ट से सुरक्षा की मांग की. लड़की का नाम भावना जो हरिद्वार के सिडकुल में एक निजी कंपनी में काम करती है. फरमान नाम का लड़का भी भावना के साथ उसी कम्पनी में काम करता है. 

भावना ने कोर्ट में याचिका लगाई कि उसका नमाज पढ़ने का मन करता है. और वह अपने दोस्त फरमान के साथ जाकर कलियर शरीफ में नमाज पढ़ना चाहती है. लेकिन जब भी वो नमाज पढ़ने के लिए जाती है तो कुछ संगठन उसका विरोध करते हैं. 

हिन्दू लड़की होकर नमाज क्यों पढ़ना चाहती हो? 

कोर्ट ये लड़की से पुछा 'तुम हिन्दू हो फिर भी नमाज क्यों पढ़ना चाहती हो?' तो लड़की ने कहा- मैं नमाज से प्रभावित हूं. इसी लिए पढ़ना चाहती हूं. मैंने फरमान के साथ निकाह नहीं किया है ना ही मैं अपना धर्म बदल रही हूं. लेकिन बिना किसी डर, आर्थिक लाभ, और दबाब के कलियर शरीफ में नमाज पढ़ना चाहती हूं. 

लड़की ने अपने मुस्लिम दोस्त के फरमान के साथ नमाज पढ़ने की याचिका लगाई है. उसका कहना है कि उसे बस अपने फरमान के साथ नमाज पढ़ना है तो पढ़ना है. उसे सुरक्षा चाहिए। 

कोर्ट ने क्या कहा 

11 मई को इस मामले में पहली सुनवाई हुई. कोर्ट ने महिला को नमाज पढ़ने के लिए पुलिस को सुरक्षा देने के निर्देश दिए दिए. और लड़की से कहा- जब भी नमाज पढ़ने जाए तो SHO को सुचना देदे। 

इस सुनवाई के बाद हिन्दू संगठन विरोध कर रहे हैं. अपने आप में यह पहला मामला है जब कोई हिन्दू लड़की मुस्लिम लड़के के साथ मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए सुरक्षा की मांग कर रही है. लोगों का कहना है कि भले ही ऐसा करना उसकी धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार है लेकिन कहीं न कहीं किसी ने उसे ऐसा करने के लिए बरगलाया है. 


Tags:    

Similar News