MP : हरिदेव को लगेगा प्रदेश में पहला कोविद टीका, अस्पताल में है सुरक्षा कर्मी..

भोपाल। मध्य-प्रदेश में 16 जनवरी को सुबह 9 बजे से कोविद का टीका लगाया जायेगा। पहला टीका लगवाने के लिये हरिदेव ने ऐलान कर दिया है। उसका कहना ह

Update: 2021-02-16 06:43 GMT

MP : हरिदेव को लगेगा प्रदेश में पहला कोविद टीका, अस्पताल में है सुरक्षा कर्मी..

भोपाल। मध्य-प्रदेश ( MP ) में 16 जनवरी को सुबह 9 बजे से कोविद का टीका लगाया जायेगा। पहला टीका लगवाने के लिये हरिदेव ने ऐलान कर दिया है। उसका कहना है कि टीका लगवाने के लिये उन्होने अपने परिवार को भी राजी कर लिया है।

यहाँ क्लिक करें : Best Sellers in Electronics

Full View Full View Full View

निजी अस्पताल में करता है काम

MP : हरिदेव को लगेगा प्रदेश में पहला कोविद टीका, अस्पताल में है सुरक्षा कर्मी..

जानकारी के तहत हरिदेव जेपी अस्पताल में सुरक्षाकर्मी हैं। दरअसल, कोविड वैक्सीन के सुरक्षित होने को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही हैं। वैक्सीन को लेकर लोगो में एक भय व्याप्त हैं।

लोगो में दूर हो भ्रम

टीका लगवाने के पहले हरिदेव खुद सामने आये है। उन्होंने कहां कि पहला टीका लगवाकर वह लोगों के मन में जो भ्रम है उसे दूर करना चाहते है। मध्य प्रदेश में कोविड टीका लगवाने वाला पहला शख्स बनने की खुशी उन्हे है।
उनका कहना है कि मुझे भारत के वैज्ञानिकों और पीएम मोदी पर पूरा भरोसा है. हरिदेव कहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी मेरे प्रेरणा स्रोत हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे कोविड वैक्सीन लगवाने से डरे नहीं, अपने वैज्ञानिकों और डॉक्टरों पर भरोसा रखें।

इन्हे लगाई जायेगी पहले दवा

मध्‍य प्रदेश ( MP )में कोरोना का टीका सबसे पहले फ्रंट लाइन वर्कर्स, सफाईकर्मियों, पुलिसकर्मियों और राजस्व विभाग के कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी. इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

MP : श्रीरामनाम बैंक का दो करोड़ अधिकोष के साथ हिंदू समिति ने किया शुभारंभ

MP : अजय सिंह ने कहा : मुख्यमंत्री बोल रहे गुंडों की भाषा, गाड़ दूंगा, उल्टा लटका दूंगा, तान दूंगा, छोडूंगा नहीं

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

Facebook WhatsApp Instagram Twitter Telegram | Google News

Similar News