LOCKDOWN : बिजली उपभोक्ताओं को CM SHIVRAJ की बड़ी सौगात, पढ़िए

LOCKDOWN : बिजली उपभोक्ताओं को CM SHIVRAJ की बड़ी सौगात, पढ़िए MP News : CM SHIVRAJ ने कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए

Update: 2021-02-16 06:19 GMT

LOCKDOWN : बिजली उपभोक्ताओं को CM SHIVRAJ की बड़ी सौगात, पढ़िए

MP News : CM SHIVRAJ ने कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए लागू LOCKDOWN में बिजली बिलों के जमा नहीं हो पाने की स्थिति को देखते हुए 15 मई तक बिल जमा करने पर कोई जुर्माना वसूल नहीं करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के दायरे में घरेलू, कृषि और औद्योगिक क्षेत्र के उपभोक्ता आएंगे। सभी श्रेणी के उपभोक्ता यदि LOCKDOWN के चलते अप्रैल और मई के बिलों का भुगतान सामान्य तारीख तक कर देते हैं तो एक प्रतिशत की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि अगले बिल में दी जाएगी।

REWA में Bangalore से आया था बेटा, CORONA संदिग्ध माँ ISOLATE

मध्य प्रदेश पॉवर मैनेजमेंट कंपनी ने सोमवार को ऊर्जा विभाग को LOCKDOWN की वजह से बिजली कार्यालय बंद होने से बिल जमा करने में हो रही परेशानियों के मद्देनजर प्रस्ताव दिया था कि 15 मई तक बिल जमा करने पर विलंब अधिभार (जुर्माना) न लगाया जाए। ऊर्जा विभाग ने शासन स्तर पर चर्चा करने के बाद आदेश जारी कर प्रबंध संचालक पॉवर मैनेमेंट कंपनी को बताया है कि शासन ने जनहित में निर्णय लिया है कि घरेलू उपभोक्ता 15 मई या इसके पहले तक अदा किए जाने वाले बिलों के भुगतान की तारीख 15 मई कर दी जाए।

KATNI में CORONA पॉजिटिव के कारण SATNA, REWA TOTAL LOCKDOWN

इस अवधि तक भुगतान करने पर कोई विलंब अधिभार माफ किया जाएगा। इसी तरह कृषि उपभोक्ताओं को छह-छह माह का बिल अप्रैल और अक्टूबर में जारी किया जाता है। कृषि उपभोक्ताओं को अप्रैल को बिल मई में जमा करने पर कोई अधिभार नहीं लगाया जाएगा।

निम्नदाब के घरेलू और औद्योगिक उपभोक्ताओं एव उच्चदाब के उपभोक्ताओं के अप्रैल तक के बिल के लिए संविदा मांग पर लगने वाले स्थाई प्रभार की वसूली को स्थगित किया जाए और अप्रैल की खपत के आधार पर स्थाई प्रभार को छोड़कर अन्य चार्ज की ही वसूली की जाएगी।

यह भुगतान भी मई में ही लिया जाए। यदि कोई उपभोक्ता LOCKDOWN के दौरान अप्रैल और मई का बिजली बिल भुगतान तय समय पर करता है तो एक प्रतिशत प्रोत्साहन राशि (निम्नदाब के उपभोक्ताओं के लिए अधिकतम 10 हजार और उच्चदाब के उपभोक्ताओं के लिए अधिकतम एक लाख रुपये) आगामी बिल में दी जाएगी।

Similar News