6 सितम्बर से एमपी के 8 जिलों में बारिश मचाएगी तबाही, इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी

MP Weather Forecast: मौसम में बदलाव के चलते एमपी के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है.

Update: 2022-09-05 17:15 GMT

Madhya Pradesh Weather Forecast: मध्यप्रदेश (MP) के कई जिलों में इन दिनों बारिश ने आफत मचा रखी है. वही कई जगह तेजी से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार आने वाले  24 घंटों में एमपी के 8 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी जा रही है. बता दे की वेदर सिस्टम के चलते मध्यप्रदेश में तेजी से बारिश का दौर शुरू हो सकता है. 

मौसम विभाग के अनुसार शहडोल, रीवा, सागर, नर्मदापुरम एवं भोपाल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, इंदौर एवं उज्जैन संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा शेष संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। अमरवाड़ा में 13, लखनादौन में 10, दमोह में 9, गाडरवाड़ा, नर्मदापुरम में 8, हनुमना, केवलारी, बीन, बुधनी, उदयगढ़ में 7, मऊगंज, बिजुरी, हर्रई, बिजाडाडी, बाडी में 6, नरसिंहपुर, निवास, बिलहरी, देवरी, कुरवाई में 5 सेमी तक पानी गिरा है.

वही आने वाले 24 घंटों में रीवा, शहडोल, जबलपुर एवं सागर संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर, नर्मदापुरम, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.

मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी दिया है, जिसके मुताबिक सिंगरौली, सीधी, अनूपपुर, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, बालाघाट एवं सागर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, नर्मदापुरम, भोपाल एवं सागर संभाग के जिलों में तथा रतलाम, देवाल, उज्जैन, शाजापुर, आगर जिलों में कहीं-कहीं बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है। 

Tags:    

Similar News