Railway News: एमपी के यात्रियों को सुविधा, स्पेशल ट्रेन संचालन की अवधि तीन माह और बढ़ी

MP News: मध्यप्रदेश से चलने वाली एक स्पेशल ट्रेन के संचालन की अवधि रेलवे विभाग द्वारा तीन माह के लिए और बढ़ा दी गई है। जिससे यात्रियों को आवागमन में काफी सहूलियत मिल सकेगी।

Update: 2023-04-10 08:28 GMT

अतिरिक्त यात्री दबाव को क्लियर करने के साथ ही यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके इसके लिए रेलवे प्रबंधन जुटा हुआ है। मध्यप्रदेश से चलने वाली एक स्पेशल ट्रेन के संचालन की अवधि रेलवे विभाग द्वारा तीन माह के लिए और बढ़ा दी गई है। जिससे यात्रियों को आवागमन में काफी सहूलियत मिल सकेगी।

रानी कमलापति-अगरतला-रानी कमलापति की बढ़ी संचालन अवधि

रेलवे द्वारा गाड़ी संख्या 01665-01666 रानी कमलापति-अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन आगामी तीन माह तक संचालित होती रहेगी। रेलवे सूत्रों के मुताबिक गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 29 जून 2023 तक तथा गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 2 जुलाई तक संचालित होती रहेगी। जबकि इसके पूर्व गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला साप्ताहिक ट्रेन को 30 मार्च तक और गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति एक्सप्रेस को 2 अप्रैल तक चलाने का निर्णय लिया गया था।

रानी कमलापति-अगरतला-रानी कमलापति समय सारिणी

रानी कमलापति-अगरतला एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 01665 दिनांक 29 जून तक प्रति गुरुवार को रानी कमलापति स्टेशन से रवाना होगी। यह ट्रेन 15.30 बजे रवाना होकर 16.28 बजे होशंगाबाद, 17.05 बजे इटारसी पहुंचेगी। यह ट्रेन यहां से 17.25 बजे रवाना होकर 19.55 बजे तीसरे दिन अगरतला स्टेशन पहुंच जाएगी। इसी तरह अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन गाड़ी संख्या 01666 दिनांक 2 जुलाई तक प्रत्येक रविवार को अगरतला स्टेशन से रवाना होगा। जिसके प्रस्थान करने का समय 15.00 बजे रहेगा।

रानी कमलापति-अगरतला-रानी कमलापति वीकली ट्रेन हॉल्ट

रानी कमलापति-अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन दोनों दिशाओं में इन स्टेशनों पर हॉल्ट करते हुए जाएगी। जिनमें होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, नौगछिया, कटिहार, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूच बिहार, न्यू बांगाईगांव, रंगिया गौहाटी, चापरमुख, न्यू हाफलांग, बदरपुर जंक्शन, न्यू करीमगंज, धर्मानगर, कुमारघाट, अंबासा और टेलियामुरा स्टेशन शामिल हैं। यह ट्रेन 24 कोच की रहेगी। जिसमें एक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, पांच वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, चार सामान्य श्रेणी, दो एलएलआरडी कोच शामिल हैं।

Tags:    

Similar News