कोरोना पीडि़तों की मदद के लिए प्रदेश के कांग्रेस/भाजपा विधायक सामने आ रहे, पढ़िए किसने कितना किया दान

मध्यप्रदेश । कोरोना पीडि़तों की मदद के लिए प्रदेश के विधायक सामने आ रहे हैं। छतरपुर से कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी ने कोरोना पीडि़तों

Update: 2021-02-16 06:17 GMT

मध्यप्रदेश । कोरोना पीडि़तों की मदद के लिए प्रदेश के विधायक सामने आ रहे हैं। छतरपुर से कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी ने कोरोना पीडि़तों की सहायता के लिए 25 लाख रुपए दान देने का ऐलान किया है। यह राशि छतरपुर को स्वास्थ्य और अन्य सुविधाएं उउपलभ्ध कराने पर खर्च की जाएगी।

रतलाम से भाजपा विधायक चेतन कश्यप ने गरीबों की सहायता के लिए 21 लाख  रुपए दान दिए हैं। यह राशि चेतन कश्यत फाउंडेशन की ओर से दी गई है। पटवारी ने 2 महीने का वेतन दिया: पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने संकट के इस दौर में गरीबों के राशन की मदद के लिए दो महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आप सभी सतर्क रहें, स्वस्थ रहें। कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा। भाजपा विधायक कुंवरजी कोठार ने भी अपना एक माह का मूल वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने का निर्णय लिया है। इस संबंध में उन्होंने प्रमुख सचिव विद्यानसभा को पत्र लिखा है।

Similar News