मध्यप्रदेश के 10 संभागों में से तीन संभाग में कमिश्नर की कुर्सी खाली

भोपाल। मध्यप्रदेश के तीन संभागांे में कमिश्नर पद खाली पड़े हुए हैं। जहां प्रभार के तौर काम चलाया जा रहा है। रीवा, चंबल और शहडोल संभाग में कमिश्नर के पद पिछले काफी समय से रिक्त हैं। कमिश्नर की पदस्थापना न होने से संभाग अंतर्गत जिलों में प्रशासनिक कसावट कमजोर होती जा रही है। एक संभागीय क्षेत्र अंतर्गत कई जिले आते हैं और सभी जिलों के सबसे बड़े प्रशासनिक अधिकारी के तौर कमिश्नर होते हैं। जहां रीवा, चंबल और शहडोल संभाग में कमिश्नर की कुर्सी खाली होने के कारण प्रशासनिक कसावट ढीली पड़ती दिख रही है।

Update: 2021-03-15 15:59 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश के तीन संभागांे में कमिश्नर पद खाली पड़े हुए हैं। जहां प्रभार के तौर काम चलाया जा रहा है। रीवा, चंबल और शहडोल संभाग में कमिश्नर के पद पिछले काफी समय से रिक्त हैं। कमिश्नर की पदस्थापना न होने से संभाग अंतर्गत जिलों में प्रशासनिक कसावट कमजोर होती जा रही है। एक संभागीय क्षेत्र अंतर्गत कई जिले आते हैं और सभी जिलों के सबसे बड़े प्रशासनिक अधिकारी के तौर कमिश्नर होते हैं। जहां रीवा, चंबल और शहडोल संभाग में कमिश्नर की कुर्सी खाली होने के कारण प्रशासनिक कसावट ढीली पड़ती दिख रही है।

रीवा संभाग के कमिश्नर राजेश जैन फरवरी में रिटायर हो गए थे जबकि चंबल संभाग के कमिश्नर आरके मिश्रा दो माह पूर्व रिटायर हो चुके हैं। इसी प्रकार शहडोल संभाग के कमिश्नर रहे नरेश पाल को कमिश्नर सहकारिता बना दिया गया है। हालांकि तीनों संभागों में कमिश्नर की पदस्थापना जल्द होने की संभावना व्यक्त की गई है। हाल में ही संपन्न हुए कमिश्नर-कलेक्टर कांफ्रेंस में जिन कलेक्टरों की परफार्मेन्स कमजोर रही है उनको बदलने की तैयारी चल रही है। 

प्रशासनिक सर्जरी की सुगबुगाहट

माना जा रहा है कि बजट सत्र समाप्त होने के बाद प्रशासनिक फेलबदल हो सकता है। रिक्त पड़े कमिश्नर के पदों को भरने के साथ ही कुछ जिलों के कलेक्टर्स भी बदले जा सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कुछ जिलों में पदस्थ कलेक्टर की परफार्मेंस अच्छी नहीं हैं उन्हें बदलने की तैयारी चल रही है। जिनमें अलीराजपुर, बालाघाट, छतरपुर, शहडोल, दतिया, सिहोर, रायसेन जिले शामिल हैं। 

Similar News