Chhat Special Trains: MP के इन जिलों से गुजरेंगी छठ पूजा स्पेशल ट्रैन, यात्रियों को होगी सहूलियत

Chhat Special Trains: मध्य प्रदेश के इन जिलों से गुजरेंगी छठ पूजा स्पेशल ट्रैन..

Update: 2021-11-06 08:53 GMT

सांकेतिक तस्वीर 

Chhat Special Trains: छठ पूजा को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने छठ स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन मध्य प्रदेश के कई जिलों से होकर गुजरेगी। जिससे छठ पूजा के लिए अपने घर जाने वाले यात्रियों को भारी राहत। यात्रियों को कोई असुविधा न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है। स्पेशल ट्रेन चलने से ट्रेन में वेटिंग काफी कम हो जाएगी। लंबी दूरी की यात्रा वाली ट्रेन भोपाल में हाल्ट देकर स्पेशल के रूप में अतिरिक्त फेरे का संचालन किया जा रहा है।

यहां होगा स्टॉपेज

भोपाल से होकर जाने वाली ट्रेनों का संचालन 6 नवंबर शनिवार से शुरू किया जा रहा है। इन ट्रेनों का स्टॉपेज भोपाल मंडल के इटारसी भोपाल व बीना स्टेशन में रहेगा। यह ट्रेन कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, बीना, झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ और गोंडा पर रुकेंगे।

ट्रेनों की जानकारी कुछ इस तरह

  • गाड़ी संख्या 01263 लोकमान्य तिलक टर्मिनल- गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 6 नवंबर रात 10ः00 बजे कुर्ला से चलेंगे।
  • गाड़ी संख्या 01264 गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 8 नवंबर गोरखपुर स्टेशन से सुबह 8ः15 पर चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 01235 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल 23 नवंबर तक हर मंगलवार को तिलक टर्मिनल स्टेशन से 4ः40   बजे चलकर सुबह 8ः00 बजे भोपाल और 11ः55 पर गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 01236 लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल 25 नवंबर तक गोरखपुर स्टेशन से सुबह 4ः15 बजे चलकर रात 9ः50 भोपाल अगले   दिन दोपहर 12ः15 पर लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्टेशन पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 05303 गोरखपुर एर्नाकुलम एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 6 और 13 नवंबर को प्रति शनिवार गोरखपुर स्टेशन से 8ः30 पर चलकर 11ः00   बजे भोपाल रात 12ः50 इटारसी तथा दूसरे दिन दोपहर 12ः00 बजे एर्नाकुलम स्टेशन पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 05304 एर्नाकुलम- पूर्ण एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 8 और 15 नवंबर सोमवार को एर्नाकुलम स्टेशन से रात 11ः55 पर चलकर   दोपहर12ः30 बजे इटारसी, 2ः25 भोपाल तथा दो तीसरे दिन 8ः40 बजे पुलिस स्टेशन पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 01263 लोकमान्य तिलक टर्मिनल गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 6 नवंबर को रात 10ः00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चलकर अगले   दिन दोपहर 5ः00 पर भोपाल तथा तीसरे दिन सुबह गोरखपुर पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 01264 गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनल नवंबर को सुबह 8ः15 पर गोरखपुर से चलकर रात 11ः55 बजे भोपाल, दोपहर 1ः30   बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्टेशन पहुंचेगी।लाएं। जब भी मौका मिले इस तरह करते रहें। अगर किसी कारणवश इस उपाय को न कर सके   तो अपने पर्स में पांच छोटी इलायची जरूर रखें।
Tags:    

Similar News