MP में चयनित शिक्षकों को लेकर एमपी के शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, कही यह बात

MP Latest News: एमपी के शिक्षा मंत्री ने चयनित शिक्षकों को लेकर कही यह बड़ी बात।

Update: 2022-07-27 07:42 GMT

MP Latest News: जिन उम्मीदवारों की पात्रता सामाप्त हो रही है, उन्हे अभी मौका दिया जाएगा। यह बाते स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (Inder Singh Parmar) ने मीडिया से चर्चा करते हुए कही है। उन्होने कहा कि उम्मीदवारों की पात्रता के लिए समय बढ़ाया जाएगा।

शिक्षा मंत्री (School Education Ministry) के मुताबिक चयनित शिक्षकों की पात्रता की वैधता अगले महीने खत्म हो रही है उनकी वैधता की अवधि बढ़ाई जाएगी। उनके इस बयान से यह माना जा रहा है कि वेटिंग वाले उम्मीदवारों को भी मौका मिल सकता है।

हर वर्ष होगी शिक्षकों की भर्ती

स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार यहीं तक नही रुके और उन्होने यह भी कहा कि अब हर साल शिक्षक पात्रता परीक्षा (MPTET) का आयोजन किया जाएगा। जिससे ज्यादा-से-ज्यादा शिक्षक तैयार हो सके।

पूर्व की प्रक्रिया अभी नही हुई पूरी

ज्ञात हो कि वर्ष 2018 की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। इसके लिए लगातार संगठन के लोगो के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं शिक्षा मंत्री का यह बयान उस समय आया है जब संगठन के लोग लगातार नियुक्ति और भर्ती को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। बहरहाल सरकार का अगला कदम क्या होता है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

Tags:    

Similar News