राम मंदिर निर्माण के लिये जमकर दिये जा रहे धन, एक दिन में जमा हुई 15 कारोड़ की राशी..

रामलला की जन्मभूमि अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो गया हैं। मंदिर निर्माण के लिये इन दिनों भाजपा के साथ ही हिन्दु संगठन

Update: 2021-02-16 06:44 GMT

राम मंदिर निर्माण के लिये जमकर दिये जा रहे धन, एक दिन में जमा हुई एक कारोड़ की राशी..

रामलला की जन्मभूमि अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो गया हैं। मंदिर निर्माण के लिये इन दिनों भाजपा के साथ ही हिन्दु संगठन के लोग भी धन संग्रह के कार्य में लगे हुये है। मंदिर निर्माण के लिये लोग जमकर धन दान कर रहे है। यही वजह है कि पहले ही दिन 15 करोड़ की धन राशी एकत्रित हो गई।

सीएम ने दिया राम मंदिर निर्माण के लिये धन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक लाख 21 हजार, भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ने वेतन से एक लाख 11 हजार 111 रुपए और अपने अखाड़े की तरफ से 11 लाख 11 हजार 111 रुपए दिए। इंदौर के उद्योगपति विनोद अग्रवाल ने एक करोड़ रुपए दिए। एक लाख से अधिक राशि देने वालों की संख्या देर शाम तक 50 से अधिक हो गई।

यहाँ क्लिक करें : Amazon Hot Deals

यह भी पढ़े : सतना सहित प्रदेश के 9 और जिलों में बर्ड फ्लू की दस्तक : MP NEWS

15 हजार टोलिया कर रही राम मंदिर निर्माण के लिये धन संग्रह

प्रदेश के 06 हजार स्थानों पर एक साथ 15 हजार टोलियां धन संग्रह अभियान के लिए निकली हैं। ये घर-घर जा रही है। इन सभी की मॉनिटरिंग भोपाल से हो रही है। मदिर निर्माण के लिये मोची ने दस रुपए तो मिट्टी के बर्तन बनाने वाले ने 200 रुपए तक दिये है।

रीवा विधायक ने दिया 5 लाख

राम मंदिर निर्माण के लिये रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ला ने 5 लाख रूपये दिये है। उन्होने अपने पिता के नाम से चलने वाली भैयालाला इन्फ्राटैक्चर कम्पनी के नाम से यह धन दिया है।

यह भी पढ़े : MP : हवसी अधेड़ का घिनौना कृत्य, घर के बाहर बैठी थी और कर दिया..

परिवहन विभाग ने दी नई सौगात, महिलाओं को फ्रीें ड्राइवरी प्रशिक्षण : MP NEWS

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: 

Facebook WhatsApp Instagram Twitter Telegram | Google News

Similar News