दमोह सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार होंगे अजय टंडन? जल्द होगी घोषणा : MP NEWS

दमोह। विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर मंथन चल रहा है, लेकिन अजय टंडन सबसे आगे चल रहे हैं। कांग्रेस उम्मीदवार का ऐलान पार्टी जल्द ही करने वाली है। टिकट की रेस में मनु मिश्रा, मानक पटेल भी शामिल हैं लेकिन अजय टंडन प्रबल दावेदार बने माने जा रहे हैं। आपको बता दें कि जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री टंडन को राजनैतिक जीवन का काफी लंबा अनुभव है। उनके पिता चंधनारायण टंडन कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे हैं।

Update: 2021-03-22 10:23 GMT

दमोह। विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर मंथन चल रहा है, लेकिन अजय टंडन सबसे आगे चल रहे हैं। कांग्रेस उम्मीदवार का ऐलान पार्टी जल्द ही करने वाली है। टिकट की रेस में मनु मिश्रा, मानक पटेल भी शामिल हैं लेकिन अजय टंडन प्रबल दावेदार बने माने जा रहे हैं। आपको बता दें कि जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री टंडन को राजनैतिक जीवन का काफी लंबा अनुभव है। उनके पिता चंधनारायण टंडन कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे हैं।

प्रदेश में दिग्विजय सिंह के शासन काल में अजय टंडन जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रहे और उन्होंने एक बार विधानसभा चुनाव भी लड़ा है, लेकिन उन्हें जयंत मलैया से हार का सामना करना पड़ा था। अब यदि उन्हें टिकट मिलता है तो उनके प्रतिद्वंदी के रुप में उनके सामने भाजपा की ओर से राहुल सिंह होंगे।

टिकट के लिए प्रत्याशी का चयन करने और रायशुमारी करने के लिए जब वी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता या पर्यवेक्षक दमोह पहुंचे, सबसे ज्यादा मुखर होकर अजय टंडन ने अपनी बात रखी। शायद इसलिए पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी बनाने का निश्चय कि या है। श्री टंडन ने साफ शब्दों में कह दिया कि वह जो सुन रहे हैं वह सही है। उनके इस बयान से ये साफ हो गया है कि कांग्रेस ने श्री टंडन को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है।

Similar News