Kuno National Park में 8वें चीता सूरज की मौत! तीन दिन पहले चीता तेजस की मौत हुई थी

8th Cheetah Suraj dies in Kuno National Park: बीते 4 महीनों में 8 चीतों की मौत हो चुकी है

Update: 2023-07-14 11:08 GMT

8th Cheetah Suraj dies in Kuno National Park: भारत के चीता मिशन को किसी की नज़र लग गई है. देश के चीता स्टेट मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में लाए गए 20 चीता में से अबतक 8 की मौत हो चुकि है. अफ्रीका से कूनो लाया गया नर चीता सूरज शुक्रवार की सुबह मृत अवस्था में पाया। सूरज की मौत से तीन 3 दिन पहले नेशनल पार्क में तेजस नाम के मेल चीता की मौत हो गई थी. तेजस के गले में गहरा जख्म हुआ था. 

अधिकारी अब सूरज चीता की मौत का कारण पता करने में जुट गए हैं. कूनो में अबतक सिर्फ 12 चीता और एक शावक बचे हैं. बीते 4 महीनों में 8 चीतों की मौत हो चुकी है जो भारत के मिशन चीता के लिए कहीं से भी सही नहीं है. मध्य प्रदेश के अलावा अबतक ऐसी कोई दूसरी लोकेशन नहीं खोजी जा सकी है जहां अफ़्रीकी चीतों को छोड़ा जा सके, एक तरह से कूनो राष्ट्रीय पार्क इन चीतों के लिए मौत का जंगल बन गया है. 

गौरतलब है 70 सालों से भारत में चीता नहीं थे, आजादी के पहले ही चीता भारत से विलुप्त हो गए थे. पिछले साल 17 दिसंबर को पीएम मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर मध्य प्रदेश को चीता स्टेट का दर्जा देकर कूनो नेशनल पार्क में 8 नर-मादा चीतों को छोड़ा था. इसके बाद इस साल फरवरी में 12 चीतों की खेप को यहां लाया गया था. 

  • सबसे पहले 26 मार्च को मादा चीता साशा की इंफेक्शन से मौत हुई
  • 23 अप्रैल को नर चीता उदय कार्डिएक आर्टरी फेल होने के चलते मर गया
  • 9 मई को मादा चीता रक्षा की घायल होने के चलते मौत हुई
  • 23 मई को मादा चीता ज्वाला के एक शावक की मौत गर्मी पड़ने से हुई
  • 25 मई को ज्वाला के बाकी दो शावक भी लू और गर्मी के चलते नहीं बच पाए
  • 11 जुलाई को तेजस चीता की घायल होने के चलते मौत हो गई.
  • 14 जुलाई को चीता सूरज की मौत हो गई. 


Tags:    

Similar News