MP के 53वे नए जिले मऊगंज का मैप, यहां से क्लिक कर देखे

Mauganj Ka MAP: मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) के पहले मऊगंज (Mauganj News) के स्थानीय निवासियों को एक और बड़ी सौगात मिली थी.

Update: 2023-12-22 10:46 GMT

mauganj_news

Map of Mauganj: मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) के पहले मऊगंज (Mauganj News) के स्थानीय निवासियों को एक और बड़ी सौगात मिली थी. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मऊगंज को एमपी का 53 वां जिला बना दिया था स्वतंत्रता दिवस के दिन जिला मुख्यालय पर तिरंगा फहराया गया और नए कलेक्टर और एसपी की पदस्थापना हुई थी.

रीवा जिले की 3 तहसीलें (मऊगंज, हनुमना और नईगढ़ी) को मिलाकर मऊगंज जिले के गठन हुआ। अब मऊगंज जिला बनने के बाद रीवा जिले में 9 तहसीलें शेष बची हैं. इनमें हुजूर, हुजूर नगर , त्योंथर, रायपुर कर्चुलियान, जवा. गुढ़, सिरमौर, मनगवां और सेमरिया बाकी बचेंगी. मऊगंज से रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली जिले सटे हुए हैं.

मऊगंज को जिला बनाए जाने के बाद मऊगंज जिले वासियों में हर्ष का माहौल व्याप्त हुआ था. यही नहीं स्थानीय विधायक प्रदीप पटेल ने सीएम शिवराज का आभार व्यक्त किया था.

MP New District Mauganj Map, Mauganj Jile Ka Map




Tags:    

Similar News